21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 अप्रैल को समाजवादी छात्रों का सम्मेलन

संवाददाता, पटना पटना लॉ कॉलेज में समाजवादी दल से जुडे़ छात्र नेताओं की बैठक रविवार को हुई. बैठक में छात्र राजद, समाजवादी छात्र सभा एवं छात्र समागम के प्रमुख छात्र नेता मौजूद थे. छात्र नेताओं ने सभी जनता दल के विलय में छात्रों की भूमिका पर गंभीर चर्चा हुई. छात्र नेताओं ने आगे 14 अप्रैल […]

संवाददाता, पटना पटना लॉ कॉलेज में समाजवादी दल से जुडे़ छात्र नेताओं की बैठक रविवार को हुई. बैठक में छात्र राजद, समाजवादी छात्र सभा एवं छात्र समागम के प्रमुख छात्र नेता मौजूद थे. छात्र नेताओं ने सभी जनता दल के विलय में छात्रों की भूमिका पर गंभीर चर्चा हुई. छात्र नेताओं ने आगे 14 अप्रैल को पटना कॉलेज के भाषा भवन में समाजवादी छात्रों का एक बड़ा सम्मेलन करने का निर्णय लिया. बैठक में छात्र नेताओं ने एक स्वर में विलय के बाद आने वाले नये दल में छात्र एवं युवा के नेतृत्व किसी संघर्षशील एवं स्वच्छ छवी के नेता को सौंपने की बात कही. समाजवादी छात्र सभा, छात्र समागम, छात्र राजद आगामी कार्यक्रम के लिए में कैंपेन चलाने की भी बात कहीं. छात्र नेताओं ने आगे की नीति 14 अप्रैल के सम्मेलन में बनाने की बात कहीं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव, महासचिव बलराज यादव, उपाध्यक्ष जागा सिंह, पटना विवि अध्यक्ष उज्ज्वल यादव, छात्र समागम से प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत कुमार, युवा नेता मनीष सिंह, विवि उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, प्रदेश महासचिव नीतीश पटेल, प्रदेश सचिव सौरभ यादव, साइंस कॉलेज अध्यक्ष लव कुमार, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव विद्यानंद विधाता, प्रदेश उपाध्यक्ष राज सिन्हा, आजाद चांद, गौतम आनंद, महफुज आलम आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें