Advertisement
फिर बिकने लगा सड़क किनारे मोबाइल सिम
पटना: शहर में ट्राइ और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. निर्देशों के बाद भी फिर से शहर में सड़क किनारे छतरी लगा कर सिम बेचने का धंधा चालू है. जबकि, ट्राइ का निर्देश है कि मोबाइल सिम केवल मोबाइल कंपनी या डीलरों के सेंटर पर ही बिकेंगे. पटना के पूर्व […]
पटना: शहर में ट्राइ और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. निर्देशों के बाद भी फिर से शहर में सड़क किनारे छतरी लगा कर सिम बेचने का धंधा चालू है. जबकि, ट्राइ का निर्देश है कि मोबाइल सिम केवल मोबाइल कंपनी या डीलरों के सेंटर पर ही बिकेंगे. पटना के पूर्व एसएसपी मनु महाराज ने फर्जी आइडी पर सिम कार्ड लेकर घटनाओं को अंजाम देने के मामले में संज्ञान लेते हुए सड़क किनारे मोबाइल सिम बेचने पर रोक लगायी थी. हाल में मैनपुरा, कुर्जी सहित अन्य इलाकों में छतरी लगा कर सिम बेचा जा रहा है.
कैसे चलता था सड़क किनारे सिम बेचने का खेल
किसी भी व्यक्ति से किसी का आइडी और फोटो लेकर सिम इश्यू कर दिया जाता था. ज्यादातर मामले में यह सिम प्रि-एक्टिवेटेड रहता था. जिसका कई बार दुरुपयोग हुआ.
ध्यान रखें
जब भी सिम कार्ड लें, संबंधित मोबाइल कंपनी के स्टोर या किसी अधिकृत डीलर के पास से लें.
फोटो आइडी की फोटो कॉपी देते समय उसमें जरूर लिखें कि यह कागजात सिर्फ मोबाइल सिम
के लिए है.
ऑरिजनल सनहा लाइए, तब देंगे डुप्लिकेट मोबाइल सिम
पटना. मोबाइल कंपनियों के अलग-अलग नियमों से उपभोक्ता परेशान हैं. ताजा मामला यह है कि जक्कनपुर निवासी गंगा प्रसाद एवं राजापुर स्थित ए. कुमार का मोबाइल सिम खो गया. जब ये यूनिनॉर के डाकबंगला चौराहा स्थित स्टोर में गये, तो वहां उनसे ऑरिजनल सनहा जमा करने के बाद ही डुप्लिकेट सिम देने की बात कही गयी.
क्या है नियम : ट्राइ के सीएजी (बिहार-झारखंड) जेके भगत ने बताया कि थाने का सनहा की फोटोकॉपी और आइडी की फोटोकॉपी लेकर डुप्लिकेट सिम जारी करना है. सभी मोबाइल कंपनियों के लिए यही नियम है. कोई भी मोबाइल ऑपरेटर ऑरिजनल सनहा नहीं मांग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement