30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अप्रैल से दो माह बैंड, बाजा, बरात

पटना: सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही शहर में 15 अप्रैल से बैंड बाजा की धूम होगी. दूसरी ओर इस लग्न में मिलन की आस रखनेवाले जोड़ों को मलमास परेशान कर सकता है. पंडित श्री पति के अनुसार वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि 14 अप्रैल (मंगलवार) की दोपहर 3. 44 मिनट पर सूर्य का […]

पटना: सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही शहर में 15 अप्रैल से बैंड बाजा की धूम होगी. दूसरी ओर इस लग्न में मिलन की आस रखनेवाले जोड़ों को मलमास परेशान कर सकता है. पंडित श्री पति के अनुसार वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि 14 अप्रैल (मंगलवार) की दोपहर 3. 44 मिनट पर सूर्य का मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश हो रहा है.

इसके साथ ही खरमास समाप्त होगा. शास्त्रों के अनुसार इस दिन से शादी ब्याह आदि मांगलिक कार्यो की शुरुआत होगी, जो इस बार 15 जून तक ही रहेगा. इस वर्ष मलमास लगने से जून से जुलाई तक मांगलिक कार्यो में ब्रेक लग जायेगा. 17 जून से 16 जुलाई तक मलमास पड़ रहा है. इसके बाद 21 नवंबर तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे. पंडित श्री पति त्रिपाठी के अनुसार सभी पंचांग के अनुसार इस बार कुल 39 शुभ मुहूर्त है. महावीर व मिथिला पंचांग के अनुसार दो महीने में 39 मुहूर्त में शादियां होंगी.

क्या है मलमास
हिंदू वर्ष में 12 महीने होते हैं, लेकिन यह वर्ष करीब 13 महीनों का पड़ रहा है. इसे ही मलमास कहते हैं. यह प्रति तीन वर्ष बाद आता है. पिछली वार यह वर्ष 2012 में लगा था. वर्ष में 12 चंद्रमास लगभग 354 दिन का होता है, जिसमें सूर्य की 12 संक्रांतियां होती है. वहीं,एक सौर वर्ष 365 दिन छह घंटे का होता है. सौर वर्ष तथा चंद्र वर्ष में प्रत्येक वर्ष लगभग 11 दिनों का अंतर होता है. इसलिए तीन चंद्र वर्षो के मध्य एक अधिमास की आवश्यकता पड़ती है. उस स्थिति में चंद्र वर्षो में दिनों की संख्या 384 हो हो जाती है और सूर्य की संक्रांति नहीं होती है.
जून से जुलाई तक
रहेगा मलमास
15 जून केबाद शादी ब्याह के लिए
लंबे समय का इंतजार करना पड़ेगा.15 जून के बाद मलमास (अधिमास) लग रहा है. इसमें सूर्य की संक्रांति
नहीं होती है. ज्योतिष के अनुसार जिस मास में सूर्य संक्रांति नहीं होती उसे अधिमास, मलमास या पुरुषोत्तम मास कहते हैं. इसमें मांगलिक कार्य नहीं किये जाते. दान-पुण्य करना
शुभ माना गया है.
पंचांग के अनुसार शादियों की तिथि
अप्रैल : 16,17,21,22,23,26, 27, 28, 29 व 30
मई : 1,3,5, 6, 7, 8, 9, 10, 13,14,15,16, 20,21,24,27 ,28,29, 30 व 31
जून : 1, 2,3 ,4, 5, 6, 10, 11, 12 व 15

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें