27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त ने टाइल्स लगा रहे मिस्त्री को गोली मारी

बिहटा: शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र स्थित पैनाल गांव में विक्षिप्त व्यक्ति ज्योतिष कुमार सिंह ने अपने घर में टाइल्स मिस्त्री का कार्य कर रहे जितेंद्र राम को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद घायल युवक किसी तरह से अपनी जान को बचाते हुए भाग कर बिहटा थाना पहुंचा. घटना की सूचना […]

बिहटा: शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र स्थित पैनाल गांव में विक्षिप्त व्यक्ति ज्योतिष कुमार सिंह ने अपने घर में टाइल्स मिस्त्री का कार्य कर रहे जितेंद्र राम को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद घायल युवक किसी तरह से अपनी जान को बचाते हुए भाग कर बिहटा थाना पहुंचा.
घटना की सूचना के बाद बिहटा पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय रेफरल अस्पताल ने भरती करवा कर गोली मारनेवाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पैनाल निवासी ज्योतिष कुमार सिंह के मकान में दस-पंद्रह दिनों से टाइल्स लगाने का काम चल रहा था. प्रत्येक दिनों की भांति सुबह नौ दस बजे मिस्त्री जितेंद्र राम टाइल्स का कार्य करने पहुंचा था. कार्य करने के दौरान घर का मालिक ज्योतिष कुमार सिंह ने पहुंच कर पूछा कि आज काम पूरा हो जायेगा या नहीं , तो टाइल्स मिस्त्री ने संभवत: काम पूरा हो जाने की बात कहीं.
इतना सुनते ही ज्योतिष सिंह आग बबूला हो गया और घर में रखे अवैध हथियार निकाल कर गाली-गलौज करने लगा. जब तक आसपास के लोग पहुंच कर मामले को सलटाते हुए हथियार को छीनते तभी पिस्टल से फायर हो गया. गोली टाइल्स मिस्त्री के दाहिना हाथ को जख्मी करते हुए बाहर निकल गयी.
क्या कहना है पीड़ित का
जख्मी युवक का कहना है कि ज्योतिष कुमार सिंह के परिवार के साथ उसके दादा का पुराना भूमि विवाद चल रहा है. दादा से बदला लेने के वास्ते ज्योतिष कुमार ने उसे जान मारने की नीयत से गोली मारी है. वहीं , ज्योतिष कुमार का कहना था कि जितेंद्र राम उसके घर की महिला सदस्य के साथ ईल हरकत कर रहा था. थानाप्रभारी शंभु यादव ने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि ज्योतिष कुमार मेंटल डिस्टर्ब है. वह दो बार रांची पागलखाना जा चुका है. अभी भी उसका इलाज कोइलवर मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें