Advertisement
आइटीआइ में 16 नये कोर्सो को मंजूरी
पटना : रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीइटी) की उपसमिति ने राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के बाजार की मांग के अनुरूप नये कोर्स को मान्यता दी है. नये कोर्स में फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग, सिक्युरिटी, इंश्योरेंश व मैटेरियल मैनेजमेंट के कोर्स को शामिल किया गया है. डीजीइटी ने इस वर्ष से सभी कोर्सो में अतिरिक्त […]
पटना : रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीइटी) की उपसमिति ने राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के बाजार की मांग के अनुरूप नये कोर्स को मान्यता दी है.
नये कोर्स में फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग, सिक्युरिटी, इंश्योरेंश व मैटेरियल मैनेजमेंट के कोर्स को शामिल किया गया है. डीजीइटी ने इस वर्ष से सभी कोर्सो में अतिरिक्त 100 घंटे के शॉफ्ट स्किल को भी शामिल किया है. शॉफ्ट स्किल के तहत हर विद्यार्थी को कंप्यूटर और इंगलिश संवाद का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार इन कोर्सो का अध्ययन कर अपनी आवश्यकता के अनुसार उसमें प्रशिक्षण देने पर विचार करेगी. इधर, राज्य सरकार ने भी पुराने और बाजार के लिए अनुपयोगी हो चुके 16 ट्रेडों के 90 यूनिटों को बंद करने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement