35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विकास से ही देश की तरक्की : सीएम

गुड फ्राइडे : महागिरजाघर पादरी की हवेली पहुंचे मुख्यमंत्री पटना सिटी : समाज में अमन- चैन, भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा. सूबे के विकास से ही देश की तरक्की होगी, जिसमें बिहार का भी योगदान होगा. धर्म व आस्था के नाम पर समाज को तोड़ने व माहौल बिगाड़नेवालों से सावधान […]

गुड फ्राइडे : महागिरजाघर पादरी की हवेली पहुंचे मुख्यमंत्री
पटना सिटी : समाज में अमन- चैन, भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा. सूबे के विकास से ही देश की तरक्की होगी, जिसमें बिहार का भी योगदान होगा. धर्म व आस्था के नाम पर समाज को तोड़ने व माहौल बिगाड़नेवालों से सावधान रहने की जरूरत है.
यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवित्र शुक्रवार के मौके पर रोमन कैथोलिक महागिरजाघर पादरी की हवेली में आयोजित प्रार्थनासभा में कही. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि धर्म का बंधन नहीं होता है. समाज में हर किसी को हर धर्म मानने का मौलिक अधिकार है. उन्होंने ऐसे तत्वों को सावधान करते हुए कहा कि हिंसा का सहारा लेनेवालों को कुछ भी हासिल नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि मानव जाति के लिए प्रेम व भाईचारे का माहौल ही सबसे अहम है. इसी माहौल में जीवन जीने व एक-दूसरे के सुख-दुख साथी बनें.
मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र के समृद्ध इतिहास के साथ बिहार की चर्चा करते हुए भगवान महावीर व गौतम बुद्ध की बातों को रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया को ज्ञान प्राप्त करानेवाली बिहार की धरती से ही विश्व को गणतंत्र का पाठ पढ़ाया गया. पहली बार गिरजाघर में आये मुख्यमंत्री ने कहा कि चार सौ साल प्राचीन गिरजाघर में मदर टेरेसा के स्थान भी सुरक्षित है. इस पुण्य भूमि पर पुण्य शुक्रवार को आने का मौका मिला. मुख्यमंत्री के साथ सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह व जदयू नेताओं में अनंत अरोड़ा, गोविंद कानोडिया, रणजीत प्रभाकर, संजय राज, प्रमोद गुप्ता, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, शशिकांत गुप्ता, अंजनी पटेल, प्रवीण कुमार चौधरी , विनोद यादव,ऑल इंडिया जामियातुस सब्बाग रंगरेज ऑग्रेनाइजेशन के रजी अहमद सिद्दीकी आदि उपस्थित थे.
चार सौ वर्ष पुराना गिरजाघर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को फेसबुक पर अपने पोस्ट में गुड फ्राइडे के दिन पादरी की हवेली में आने का अनुभव साझा किया. उन्होंने लिखा, गुड फ्राइडे के पवित्र अवसर पर मैं पादरी की हवेली गिरजाघर में एकजुटता और प्रेम के भाव को प्रकट करने आया हूं. प्रभु यीशु मसीह ने इसी दिन बलिदान दिया था. उन्होंने प्रेम, दया एवं करुण का पाठ पढ़ाया था, जिसे हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए. समाज में सद्भावना और भाईचारा बना रहे, तो हम सभी मिल कर बिहार को नयी उंचाइयों पर पहुंचा सकेंगे. पादरी की हवेली चार सौ वर्ष पुराना गिरजाघर है. देश-विदेश के लोग इसे देखने आते हैं. संत मदर टेरेसा ने भी यहां आ कर प्रशिक्षण लिया था, जिसकी यादें आज भी संजो कर रखी हुई हैं. जिस स्थान पर यह गिरजाघर है वह पुराना पाटलिपुत्र नगर है जो एक समृद्ध स्थान था. हमारा राज्य भगवान महावीर एवं बुद्ध की कर्मभूमि है जहां से विश्व को ज्ञान का प्रकाश मिला. बिहार ने विश्व को सुशासन का पाठ भी पढ़ाया. ऐसा गौरवशाली है हमारा इतिहास.
ओढ़ाया गया शाल मिला प्रतीकचिह्न्
अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ व ईसाई समुदाय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष एसके लारेंस व सचिव एंब्रोस पैट्रिक ने महागिरजाघर के इतिहास से सीएम को अवगत कराया. इन लोगों ने सूबे में उपेक्षित ईसाई समुदाय की सुधि लेने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. कार्यक्रम में महागिरजा घर के पल्ली पुरोहित फादर विलसन व फादर केबिन, फादर मनीष, फादर सुरेश आदि ने मुख्यमंत्री को महागिरजा घर में आगमन पर शुभकामना दी. कार्यक्रम के दरम्यान मुख्यमंत्री को बुके देकर व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. संचालन पैरिस काउंसिल के सदस्य रिचर्ड रंजन ने किया.
इसके बाद पैरिस काउंसिल के युवा प्रतिनिधि अभिषेक पैट्रिक एग्नेस जेरमी के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में माइकल थॉमस, अल्बर्ट, राजेश राज आदि उपस्थित थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सांसद आरसीपी सिंह ने महागिरजा घर में संचालित वृद्धाश्रम, अनाथालय व शिशु सदन के साथ समाज सेवा के दरम्यान तीन माह का प्रशिक्षण लेने के लिए ठहरीं मदर टेरेसा के धरोहर को भी देखा. इस दरम्यान माता सहायिका की धर्म बहनों ने मुख्यमंत्री को इतिहास से भी अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें