Advertisement
व्यवसायियों ने थाने को घेरा, हंगामा
इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 20 लाख की चोरी, शटर तोड़ कर घुसे थे चोर खुसरूपुर : स्थानीय शहर के थाने से महज 50 गज की दूरी पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरों ने गुरुवार की रात शटर तोड़ एक लाख रुपये नकद समेत 20 लाख रुपये के अंकुर इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिये. चोरी की सूचना मिलते […]
इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 20 लाख की चोरी, शटर तोड़ कर घुसे थे चोर
खुसरूपुर : स्थानीय शहर के थाने से महज 50 गज की दूरी पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरों ने गुरुवार की रात शटर तोड़ एक लाख रुपये नकद समेत 20 लाख रुपये के अंकुर इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिये. चोरी की सूचना मिलते ही व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं और सड़क पर उतर कर विरोध- प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित श्रीराम कॉप्लेक्स के मालिक मौसीमपुर निवासी मोहन कुमार ने प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की देर शाम अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान बंद कर घर चले गये थे. शुक्रवार की सुबह जब मार्केट खुला , तो दुकान खोलने आये मोहन कुमार को चोरी की जानकारी हुई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आरबी राय दल-बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. चोर इतने शातिर थे कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. स्थानीय व्यवसायियों की मांग पर पुलिस ने पटना से डागस्क्वायड भी बुलाया , लेकिन चोरों का कुछ अता-पता नहीं चल पाया. व्यवसायियों के विरोध -प्रदर्शन की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी हर किशोर राय ने खुसरूपुर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने व्यवसायियों को समझा-बुझा कर भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. इधर, पीड़ित व्यवसायी द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें एक लाख नकद समेत तीन प्लाजमा टीवी, 25 एलसीडी, कई लैपटॉप, एक दर्जन साउंड सिस्टम व कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत करीब 20 लाख रुपये के सामान की चोरी की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement