35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पागल हो गये हैं गिरिराज : राज बब्बर

राज बब्बर का पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत पटना : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राज बब्बर का पटना आगमन पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक चौधरी के नेतृत्व में पटना हवाइअड्डे पर भव्य स्वागत किया गया. श्री बब्बर बिहार के एक दिवसीय दौरे पर छपरा में […]

राज बब्बर का पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत
पटना : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राज बब्बर का पटना आगमन पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक चौधरी के नेतृत्व में पटना हवाइअड्डे पर भव्य स्वागत किया गया. श्री बब्बर बिहार के एक दिवसीय दौरे पर छपरा में एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने के क्रम में पटना आये थे. उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा कि भाजपा नेता गिरिराज सिंह मानसिक रूप से बीमार हो गये है.
उन्हें इलाज की जरूरत है. जिस तरह के बयान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने दिया है, ऐसा बयान कोई पागल ही दे सकता है. यह बात फिल्म अभिनेता और राज्य सभा सांसद राज बब्बर ने कही. एक कार्यक्रम में दौरान शुक्रवार को पटना आये राज बब्बर ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह की हाल में आये बयान पर कहा कि मेरे हिसाब से गिरिराज सिंह को आगरा के पागलखाने में भरती करवा देना चाहिए.
उनके इलाज के लिए पैसे जो भी खर्च होंगे, उसका खर्च मैं उठाने के लिए तैयार हूं. राज्य सभा सांसद राज बब्बर ने कहा कि बिहार मां काली और दुर्गा की भूमि है. बिहार में सभ्यता और संस्कृति भरपूर है. ऐसे में यहां के लोग अगर असभ्य तरह का बयान देंगे तो उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई मानसिक रूप से बीमार हो जाये तो उसके प्रति हमारी सहानुभूति है. उनका इलाज करवाना मानवीयता है.
मानसिक रूप से बीमार आदमी को तो ठीक होने के लिए पागलखाना ही जाना पड़ेगा. श्री बब्बर ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के पहले कई तरह के वादे जनता से किये थे. काला धन वापस लाने की बात कहीं थी. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं किया है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए राज बब्बर से अनुरोध किया कि वे किसान मजदूर न्याय पदयात्र के द्वितीय चरण के कार्यक्रम को झंडा दिखाकर विदा करें एवं पदयात्र में अपना नेतृत्व प्रदान करें. श्री बब्बर ने पदयात्र में सम्मिलित होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अशोक चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संबंध में दिये गये बयान की कड़ी भर्त्सना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें