28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी

पटना: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी का जाली कागजात बना कर नौकरी देने के नाम पर कई लोग ठगी के शिकार हो गये. मीटर रीडर व वायर मैन की नौकरी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी व नार्थ बिहार पावर वितरण कंपनी में देने से संबंधित कागजात तैयार किया गया है. कागजात में 31 लोगों का […]

पटना: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी का जाली कागजात बना कर नौकरी देने के नाम पर कई लोग ठगी के शिकार हो गये. मीटर रीडर व वायर मैन की नौकरी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी व नार्थ बिहार पावर वितरण कंपनी में देने से संबंधित कागजात तैयार किया गया है. कागजात में 31 लोगों का नाम शामिल था.
नौकरी दिलाने वाले गिरोह द्वारा दिये गये लिस्ट पर मधुबनी से आये छह-सात लोगों ने बिजली कंपनी पहुंच कर जब जानकारी ली तो बताया गया कि किसी तरह की नियुक्ति नहीं हो रही है. जब उन लोगों ने लिस्ट दिखाया तो बिजली कंपनी के अधिकारी के होश उड़ गये. पता लगाने के लिए पहुंचे सभी लोग मधुबनी के इलाके थे. मो. राजू ने उन लोगों को विद्युत भवन मुख्यालय तक साथ लेकर आया. इसके बाद वह फरार हो गया. मधुबनी से आनेवाले में रामनारायण महतो, मो. शमीम, योगेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार यादव आये थे. बिजली कंपनी के अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि मीटर रीडर व वायर मैन की नौकरी दिलाने के लिए कहा था. इसके लिए बीस हजार रुपये लिया गया है.
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के डीजीएम सह जनसंपर्क अधिकारी हरेराम पांडेय ने बताया कि बिजली कंपनी की ओर से किसी तरह का कोई पत्र जारी नहीं हुआ है. कुछ लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया है. आनेवाले लोगों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया है, लेकिन प्राप्त कागजात की जांच होगी. नौकरी के लिए आनेवाले लोगों के द्वारा दी गयी जानकारी पर जांच पड़ताल होगा. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा जनहित में पत्र जारी होगा जिसमें इस संबंध में पूरी जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें