– स्कूल व कॉलेज बड़े-बड़े दावे कर के, अच्छी शिक्षा व प्लेसमेंट का वादा कर के एडमिशन करवा लेते हैं और बाद में सब बातें झूठी साबित होती हैं. – न गोरे होने की क्रीम गोरा करती है और न तरह-तरह के शैंपू बालों का झगड़ा रोकते हैं. – डिस्काउंट के नाम पर शोरूम्स में महंगी और खराब चीजें पकड़ा दी जाती हैं.- बॉस हर साल अच्छे इंक्रीमेंट और प्रोमोशन का वादा करता है, लेकिन होता कुछ नहीं है. – नेता चुनाव के पहले तो बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं, लेकिन चुनाव होते ही रास्ता भूल जाते हैं. चीजें महंगी कर देते हैं, अहम मुद्दों से भटक जाते हैं और यहां भी बेवकूफ जनता ही बनती है. – कई पंडित पूजा-पाठ करवाते हैं, अंगुठियां पहना कर कहते हैं कि अब अच्छे दिन आने वाले हैं, लेकिन यहां भी केवल रुपये ही बर्बाद होते हैं. – सीरियल के प्रोमो में दिखाया जाता है कि अगले एपिसोड में सारा राज खुल जायेगा. इसे देखने के लिए हम याद से टीवी के सामने बैठ जाते हैं, लेकिन राज-वाज कुछ नहीं खुलता. वह फिर अगले एपिसोड में खिसक जाता है. – इंगलिश क्लासेज चलाने वाले वादा करते हैं कि 30 दिन में फर्राटेदार इंगलिश बोलना सिखा देंगे, लेकिन इसके बावजूद वे हमें इंगलिश की एक लाइन ठीक से बोलना नहीं सिखा पाते. – बच्चों को हम रोजाना स्कूल भेजते हैं, ये सोच कर कि वे अच्छी पढ़ाई करेंगे, लेकिन स्कूल के टीचर्स ही क्लास में नहीं आते. – सोशल साइट्स पर संुदर मॉडल का चेहरा देख कर हम फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं और बाद में पता चलता है कि सामनेवाला कोई और नहीं, बल्कि अपनी पत्नी ही है.
BREAKING NEWS
आम आदमी कैसे बनता है मूर्ख
– स्कूल व कॉलेज बड़े-बड़े दावे कर के, अच्छी शिक्षा व प्लेसमेंट का वादा कर के एडमिशन करवा लेते हैं और बाद में सब बातें झूठी साबित होती हैं. – न गोरे होने की क्रीम गोरा करती है और न तरह-तरह के शैंपू बालों का झगड़ा रोकते हैं. – डिस्काउंट के नाम पर शोरूम्स में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement