कोर्ट ने शिक्षक गोरांग डे व प्रदीप भारती की अर्जी को स्वीकार नहीं किया. वहीं तीसरे आरोपित शिक्षक सनातन महाराणा की सुनवाई मंगलवार को की जायेगी.
Advertisement
कोर्ट ने कसा अंकुश, दो शिक्षकों की जमानत अर्जी खारिज, तीसरे की सुनवाई आज
पटना. डीएवी बीएसइबी स्कूल के नामांकन में फर्जीवाड़े व एडमिट कार्ड देने के नाम पर की गयी अवैध वसूली के आरोप में जेल भेजे गये दो शिक्षकों की जमानत अर्जी सोमवार को व्यवहार न्यायालय ने खारिज कर दी है. जालसाजी में उलझ कर छात्र के लापता होने के मामले पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने […]
पटना. डीएवी बीएसइबी स्कूल के नामांकन में फर्जीवाड़े व एडमिट कार्ड देने के नाम पर की गयी अवैध वसूली के आरोप में जेल भेजे गये दो शिक्षकों की जमानत अर्जी सोमवार को व्यवहार न्यायालय ने खारिज कर दी है. जालसाजी में उलझ कर छात्र के लापता होने के मामले पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने सुनवाई की.
मालूम हो कि डीएवी से लापता हुई छात्र तथा जालसाजी के आरोप में 20 मार्च को शास्त्री नगर पुलिस ने डीएवी के तीनों शिक्षकों को जेल भेज दिया था. इस मामले में व्यवहार न्यायालय पटना के प्रथम श्रेणी न्यायालय दंडाधिकारी इंद्राणी किस्कू की अदालत में सुनवाई हुई. पुलिस को केस डायरी के साथ तलब किया गया था. उभय पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने पुलिस की केस डायरी का अवलोकन किया. केस डायरी के तथ्य व साक्ष्य को देखते हुए कोर्ट ने दोनों दो शिक्षक गोरांग डे व प्रदीप भारती की जमानत अर्जी खारिज कर दी. वहीं तीसरे शिक्षक सनातन महाराणा की सुनवाई मंगलवार को की जायेगी. यहां बता दें कि इस केस के मुख्य आरोपित डीएवी के तत्कालीन प्राचार्य रामानुज प्रसाद की गिरफ्तारी पर कोर्ट की तरफ से उनकी अर्जी सुनने के बाद सात अप्रैल तक रोक लगायी गयी है.
सीबीएसइ से ली जायेगी जांच में मदद : सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षा में जो भी छात्र शामिल होते हैं, उनकी पूरी डिटेल्स सीबीएसइ के पास भी मौजूद होती है. ऐसे में स्कूल प्रबंधन सीबीएसइ से भी जांच में मदद लेगा. स्कूल पता लगायेगा कि सीबीएसइ को डीएवी बीएसइबी की ओर से अप्रैल 2014 में 11वीं पास की जो लिस्ट सौंपी गयी थी, उसमें उन 85 फेल छात्रों के नाम हैं या नहीं. स्टूडेंट्स का नाम दर्ज है या नहीं है. वहीं स्कूल में प्रोमोट कमेटी के नहीं रहने से फेल स्टूडेंट्स के बारे में भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement