विधायक राजेश्वर राज को भी सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस मिला है. विधायक राजेश्वर राज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समर्थित लोगों को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस मिलने पर पूर्व मंत्रियों ने नाराजगी व्यक्त की है. पूर्व मंत्रियों ने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है.
Advertisement
पूर्व मंत्रियों को आवास खाली करने का नोटिस, बंगले पर बवाल
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समर्थित पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली किये जाने की नोटिस मिलने को लेकर बवाल मचा है. सरकार ने जहां नियम कानून का हवाला देते हुए पूर्व मंत्रियों को आवास खाली करने के लिए कहा है. वहीं पूर्व मंत्रियों ने विद्वेष की भावना से कार्रवाई किये जाने की बात कही […]
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समर्थित पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली किये जाने की नोटिस मिलने को लेकर बवाल मचा है. सरकार ने जहां नियम कानून का हवाला देते हुए पूर्व मंत्रियों को आवास खाली करने के लिए कहा है. वहीं पूर्व मंत्रियों ने विद्वेष की भावना से कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
पटना: भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल, नीतीश मिश्र, शाहीद अली खान,सम्राट चौधरी, डॉ भीम सिंह, विनय बिहारी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा है. उन लोगों के पास मंत्री स्तर का बंगला है. इसलिए खाली कराया जा रहा है. पहले उन्हें मंत्री के केंद्रीय पूल का बंगला आवंटित किया गया था. भवन निर्माण विभाग द्वारा भेजे गये नोटिस में एक माह के अंदर सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement