संवाददाता,पटनापावर होल्डिंग कंपनी की निर्बाध बिजली आपूर्ति के सभी दावे सोमवार को आंधी-पानी में धूल गये. 12 बजे मौसम ने करवट ली. तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसके साथ ही पेसू क्षेत्र के सभी फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कहीं एक घंटा,तो कहीं तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. ब्रेक डाउन पर रहे दो फीडर : पेसू क्षेत्र के 33 केवीए के गाय घाट और टेलीकॉम फीडर ब्रेक डाउन पर चले गये. दोनों फीडर पर ग्रिड से लोड दिया गया,तो बार-बार ट्रिप हो जा रहे थे. इसके बाद ब्रेक डाउन कर दिया गया. वजह एनएमसीएच के पास तार पर पेड़ गिरने और टेलीकॉम फीडर के सिंचाई भवन के पास केबल फॉल्ट था. शाम के सात बजे तक दोनों फीडर से आपूर्ति किये जाने वाली क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप थी. इससे पटना सिटी और गांधी मैदान, बाकरगंज, सब्जीबाग, हथुआ मार्केट व अशोक राजपथ के कुछ हिस्सों में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही. डेढ़ बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य होनी शुरू हुई और तीन बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी. किस फीडर से कितनी देर रही आपूर्ति बाधित खगौल-एक12.40 बजे से 3.25 बजे तक खगौल-दो12.45 बजे से 1.20 बजे तक खगौल-तीन12.50 बजे से 1.20 बजे तक पेसू-तीन12.52 बजे से 2.35 बजे तकपेसू-सात12.55 बजे से 2.43 बजे तक पेसू-नौ 12.58 बजे से 4.17 बजे तक दीघा-एक 12.50 बजे से 1.10 बजे तक पाटलिपुत्रा12.50 बजे से 1.10 बजे तक एक्साइज 1.16 बजे से 1.35 बजे तक दानापुर-एक12.42 बजे से 1.15 बजे तक दानापुर-दो12.45 बजे से 1.16 बजे तक
BREAKING NEWS
आंधी-पानी में ठप हुई बिजली आपूर्ति
संवाददाता,पटनापावर होल्डिंग कंपनी की निर्बाध बिजली आपूर्ति के सभी दावे सोमवार को आंधी-पानी में धूल गये. 12 बजे मौसम ने करवट ली. तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसके साथ ही पेसू क्षेत्र के सभी फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कहीं एक घंटा,तो कहीं तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. ब्रेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement