28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर बीस घंटे से जख्मी युवक अस्पताल के बेड पर लवारिश हालत में पडा

जख्मी युवक बेड पर पडा का फोटो एकदानापुऱ बीस घंटे से अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बेड पर लवारिश हालत में जख्मी युवक पडा हुआ है़ इलाज के नाम पर जख्मी युवक को केवल रात में ड्रेसिंग किया गया था़ जख्मी युवक अपना नाम बबलू पिता राम बाबू और दीघा के निवासी बताता है़ […]

जख्मी युवक बेड पर पडा का फोटो एकदानापुऱ बीस घंटे से अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बेड पर लवारिश हालत में जख्मी युवक पडा हुआ है़ इलाज के नाम पर जख्मी युवक को केवल रात में ड्रेसिंग किया गया था़ जख्मी युवक अपना नाम बबलू पिता राम बाबू और दीघा के निवासी बताता है़ अस्पताल कर्मी ने बताया कि शुक्रवार की रात रूपसपुर पुलिस ने जख्मी बबलू इलाज के लिए अस्पताल में भरती कर चले गये थे़ अस्पताल में तैनात चिकित्सक विवेक कुमार ने जख्मी बबलू को प्राथमिक उपचार के साथ ड्रेसिंग कर बेड पर रख दिया गया़ रात भर और सुबह में दर्द से जख्मी बबलू कहरता रहा़ परंतु मानवता के नाम पर भी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ने जख्मी बबलू को पुन: उपचार के साथ दवा देने की जरूरत महसूस तक नही की गयी़ साथ ही खाने के लिए भोजन तक नही दिया गया़ वही अस्पताल के उपाधीक्षक डा शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा एनके सिंह ने इसकी सूचना दी है़ डा गुप्ता ने बताया कि डा सिंह को जख्मी बबलू को समुचित उपचार करने का निर्देश दिया गया है़ उन्होंने बताया कि जख्मी का हालत चिंताजनक है तो 102 एबुलेंस से पीएमसीएच भेजने का कहा गया है़ वही थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात रूपसपुर ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर जख्मी कर दिया था़ सूचना मिलने पर जख्मी युवक को इलाज के लिए तत्काल में अस्पताल में भरती कराया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें