35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्व शशिभूषण प्रसाद सिंह के जयंती समारोह में बोले रविशंकर, बिहार के विकास से बढ़ेगा देश

बाढ़: केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जब तक बिहार का विकास नहीं होगा, देश आगे नहीं बढ़ सकता है. नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के विकास को लेकर कई योजनाएं लागू कर रही है. केंद्र सरकार की नीति गरीबों और किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की है. इसी को […]

बाढ़: केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जब तक बिहार का विकास नहीं होगा, देश आगे नहीं बढ़ सकता है. नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के विकास को लेकर कई योजनाएं लागू कर रही है. केंद्र सरकार की नीति गरीबों और किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की है. इसी को लेकर जन-धन योजना के तहत लोगों का खाता बैंक में खुला, जिसमें बड़ी रकम जमा हुई .

श्री प्रसाद शनिवार को स्थानीय एएनएस कॉलेज के खेल मैदान में भुनेश्वरी राजा महाविद्यालय के संस्थापक सचिव स्व शशिभूषण प्रसाद सिंह के 85 वें जयंती समारोह में बोल रहे थे. श्री प्रसाद ने जदयू और भाजपा के पुनर्मिलन की बात को नकारते हुए कहा कि अब जदयू के साथ कोई राजनीतिक गंठबंधन नहीं होगा.

मौके पर भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि शशि बाबू ने जीवन भर दूसरों की मदद की . इस सामाजिक सेवा के आंदोलन को अब गुड्डू बाबू ने जारी कर रखा है. उन्होंने कहा कि राजनीति में जनता सर्वोपरि है. लिहाजा इस बार नीतीश कुमार का हिसाब -किताब जनता लेगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बाढ़ के लोग नीतीश कुमार का चरित्र जानते हैं, इसलिए उन्हें विशेष समझाने की जरूरत नहीं है. आज जंगल राज के नेता के साथ मिल कर नीतीश कुमार लक्ष्य से भटक चुके हैं. मौके पर विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, अनिल ठाकुर, बृजनंदन यादव, डॉ सियाराम सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें