21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदपुर नाला की चौड़ाई घटने के कारण होगा जलजमाव

संवाददाता,पटना सैदपुर नाला की चौड़ाई घटने के कारण भीषण जलजमाव झेलना होगा. पटना सिटी प्रमंडल में सैदपुर नाला के दक्षिणी किनारे पर निर्माणाधीन आरसीसी रिटेनिंग वाल और पीसीसी पथ निर्माण की 16 मार्च को हुई जांच में यह रिपोर्ट सामने आयी है. प्रधान सचिव के निर्देश में हुई जांच में कहा गया है कि सिटी […]

संवाददाता,पटना सैदपुर नाला की चौड़ाई घटने के कारण भीषण जलजमाव झेलना होगा. पटना सिटी प्रमंडल में सैदपुर नाला के दक्षिणी किनारे पर निर्माणाधीन आरसीसी रिटेनिंग वाल और पीसीसी पथ निर्माण की 16 मार्च को हुई जांच में यह रिपोर्ट सामने आयी है. प्रधान सचिव के निर्देश में हुई जांच में कहा गया है कि सिटी पथ प्रमंडल गुलजार बाग द्वारा कराये गये रिटेनिंग बॉल और पथ निर्माण के कार्य से सैदपुर नाला बकरीबाजार से गायघाट तक की वर्तमान उपरि चौड़ाई 40 फुट से घट कर 25 फुट हो जायेगी और पांच-पांच फुट पाइल कैंप के नाले के अंदर प्रोजेक्शन की वजह से सड़क लेबल से 10 फुट गहराई पर नाले की चौड़ाई मात्र 15 फुट रह जायेगी. इस कारण बहाव अवरुद्ध होगा और बरसात में भीषण जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ेगा. इस कारण सैदपुर नाला को यथावत रखते हुए नाला की उड़ाही को बिना प्रभावित किये निर्माण कार्य करने की आवश्यकता है. रिपोर्ट पटना सिटी, बांकीपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता और नगर निगम के मुख्य नगर अभियंता ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें