संवाददाता,पटना लघु जल संसाधन विभाग के 1441 खलासी, चौकीदार, ट्यूबवेल मेठ, मछुआ, पंप हेल्पर, पंप मेठ सह ऑपरेटर, कैनाल मेठ, गैंग मैन और गेज खलासियों को अब पंप पालक का काम करना होगा. लघु जल संसाधन विभाग ने 1441 कर्मचारियों को पंप पालक का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. जो कर्मचारी पंप पालक का प्रशिक्षण नहीं लेंगे, उन्हें विभाग स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देगा. विभाग में 658 खलासी, चौकीदार, ट्यूबवेल मेठ, मछुआ, पंप हेल्पर, पंप मेठ सह ऑपरेटर, कैनाल मेठ, गैंग मैन और गेज खलासी स्थायी सेवा में हैं, जबकि शेष अस्थायी हैं. पंप पालक का प्रशिक्षण नहीं लेनेवाले अस्थायी कर्मचारियों की विभाग छुट्टी कर सकता है. जो पंप पालक का प्रशिक्षण लेंगे, उनसे विभाग काम लेता रहेगा. सबसे अधिक परेशानी विभाग के स्थायी कर्मचारियों को होगी. सेवानिवृत्ति के कगार पर खड़े विभाग के कर्मचारी वीआरएस लेने के मूड में हैं, लेकिन जिनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 10 से 15 वर्ष बची है उनके लिए विभाग का नया आदेश संक ट का कारण बना हुआ है.
1441 खलासी, गैंग मैन व ट्यूब वेल मेठ करेंगे पंप पालक का काम,सं
संवाददाता,पटना लघु जल संसाधन विभाग के 1441 खलासी, चौकीदार, ट्यूबवेल मेठ, मछुआ, पंप हेल्पर, पंप मेठ सह ऑपरेटर, कैनाल मेठ, गैंग मैन और गेज खलासियों को अब पंप पालक का काम करना होगा. लघु जल संसाधन विभाग ने 1441 कर्मचारियों को पंप पालक का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. जो कर्मचारी पंप पालक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement