पटना: सड़क पार कर रही बच्ची को बचाने में बाबा चौक (पटेल नगर) से पटना जंकशन जा रही सिटी राइड बस बोर्ड कॉलोनी डीएवी के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. बस में 35 से अधिक लोग सवार थे. बीच सड़क पर पलटने से सिटी राइड बस में कोहराम मच गया. बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोगों को चोट आयी है. बच्चों समेत एक दर्जन महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए राजवंशी नगर स्थित सरकारी अस्पताल व शेष को निजी नर्सिग होम में इलाज के लिए भरती किया गया. राजकीय नवीन मध्य विद्यालय की पहली वर्ग की छात्र पुष्पा कुमारी (गांधी मूर्ति के पास झोंपड़पट्टी निवासी) के दाहिने पैर की चारों अंगुलियां कट गयीं.
उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. काफी खून निकल चुका था. पुष्पा अपने भाई रंजन कुमार (सातवीं का छात्र) के साथ बस से स्कूल जा रही थी. हालांकि, रंजन इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. घटना के बाद बस का चालक व खलासी फरार हो गये. इस संबंध में शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. शास्त्री नगर थानाध्यक्ष कमलापति सिंह ने बताया कि बच्ची के अचानक रास्ता पार करने के दौरान चालक ने ब्रेक लगाया और बस पलट गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती करा दिया गया है. रंजन ने बताया कि बहन पुष्पा के साथ स्कूल जा रहा था. इसी बीच अचानक ब्रेक लगा और बस पलट गयी. वह दौड़ कर घर गया और माता-पिता को जानकारी दी. इसके बाद बहन पुष्पा को अस्पताल लाया गया.
खिड़की तोड़ निकाला
आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने खिड़की का शीशा तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गये. इसके बाद क्रेन से बस को उठाया गया और उसे शास्त्री नगर थाना लाया गया. घटना में बस का चालक भी घायल हो गया था. बावजूद उसने कई लोगों को बस से बाहर निकाला और बाद में फरार हो गया.