27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई किलोमीटर दूर हो गया बच्चों का स्कूल

पटना सिटी: मंदिर में सजती कक्षा व खुले में पकता मध्याह्न् भोजन, कुछ ऐसा ही हाल था वार्ड संख्या 71 स्थित एकमात्र प्राथमिक विद्यालय, दमराही घाट का. नतीजतन मध्याह्न् भोजन में स्वच्छता व गुणवत्ता कायम रहे, इसके लिए विभाग ने विद्यालय को रिकाबगंज मध्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया है. मध्य विद्यालय में अब सुबह […]

पटना सिटी: मंदिर में सजती कक्षा व खुले में पकता मध्याह्न् भोजन, कुछ ऐसा ही हाल था वार्ड संख्या 71 स्थित एकमात्र प्राथमिक विद्यालय, दमराही घाट का. नतीजतन मध्याह्न् भोजन में स्वच्छता व गुणवत्ता कायम रहे, इसके लिए विभाग ने विद्यालय को रिकाबगंज मध्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया है. मध्य विद्यालय में अब सुबह की पाली में प्राथमिक विद्यालय संचालित होगा. स्थानांतरण के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या बच्चे दो से ढाई किलोमीटर दूर विद्यालय में पढ़ने जायेंगे. कक्षा एक से पांच तक के इस प्राथमिक विद्यालय में करीब 125 बच्चे हैं. सवा सौ विद्यार्थी पढ़ाने के लिए विद्यालय प्रभारी के साथ दो सहायक शिक्षक हैं.

इसमें दमराही घाट,शरीफागंज,झिंगरीबाग, नवाबगंज, बुंदेल टोली व सोडा गोदाम के साथ आसपास के अन्य मुहल्लों में रहनेवाले बच्चें पढ़ने आते थे. ऐसे में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय के स्थानांतरण से बच्चे विद्यालय में पढ़ने आयेंगे, यह सवाल अभिभावकों द्वारा खड़ा किया जा रहा है. वार्ड में एकमात्र विद्यालय होने के कारण बच्चे यहां पढ़ने आते थे.

अब दूरी व सुबह की पाली में पढ़ाई होने की वजह से विद्यालय बच्चे कैसे आयेंगे. वार्ड पार्षद शेखर सिंह बुंदेला ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के स्थानांतरण का विरोध उस समय तक जारी रहेगा, जब तक विद्यालय पुराने स्थान पर नहीं आ जाता. इस संबंध में एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें