अधिसूचना जारी होने के बाद प्रभात खबर संवाददाता ने नये नगर आयुक्त से फोन पर विशेष बातचीत की. नये नगर आयुक्त ने कहा कि मॉनसून आने वाला है और शहर में जलजमाव की समस्या रहती है. इसके निदान के लिए पदभार ग्रहण करते ही लग जायेंगे, ताकि मॉनसून के दौरान शहर में जलजमाव की समस्या नहीं हो. शहर की सफाई प्राथमिकता होगी. इसके लिए लंबित योजनाओं को तत्काल धरातल पर उतारा जायेगा.
Advertisement
नाला उड़ाही व शहर को साफ रखना प्राथमिकता : जय सिंह
पटना: राज्य सरकार ने पटना नगर निगम में नये नगर आयुक्त के रूप में 2007 बैच के आइएएस अधिकारी जय सिंह को प्रतिनियुक्त किया है. अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. हालांकि, अधिसूचना निकलने से पहले नये नगर आयुक्त पांच अप्रैल तक छुट्टी पर चले गये हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद प्रभात खबर […]
पटना: राज्य सरकार ने पटना नगर निगम में नये नगर आयुक्त के रूप में 2007 बैच के आइएएस अधिकारी जय सिंह को प्रतिनियुक्त किया है. अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. हालांकि, अधिसूचना निकलने से पहले नये नगर आयुक्त पांच अप्रैल तक छुट्टी पर चले गये हैं.
एक्ट के अनुरूप होगा निगम में काम
प्रभात खबर संवाददाता ने नये नगर आयुक्त से पूछा कि मेयर-नगर आयुक्त विवाद हमेशा चर्चा में रहता है. साथ ही विपक्ष भी मुखर है. इस स्थिति में निगम में कैसे योजनाओं का निबटारा करेगा. सवाल का जवाब देते हुए कहा कि निगम नगरपालिका एक्ट के अनुरूप कार्य करता है. इस एक्ट से बाहर न नगर आयुक्त हैं और न ही मेयर. एक्ट के अनुरूप ही काम होगा और योजनाएं पूरी होंगी. किसी के दबाव में कार्य नहीं होगा.
अवैध बिल्डिंग पर भी होगी कार्रवाई
नये नगर आयुक्त ने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी कई निर्देश दिये हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण निगम क्षेत्र में बन रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करना है. इस कार्य को आगे बढ़ायेंगे. अवैध बिल्डिंग निर्माण को लेकर निगम में निगरानीवाद चल रहा है. निगरानीवाद जहां से लंबित है,वहां से शुरू किया जायेगा. निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं हो, इसके लिए पूरी तत्परता से कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement