35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड पर हाइटेंशन तार गिरा, मां-बेटी की मौत

फुलवारीशरीफ: गुरुवार की शाम रामकृष्ण नगर के खेमनीचक बाजार में आदर्श नगर कॉलोनी मोड़, मंगलाचक के पास हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया. इसमें मां-बेटी की मौत हो गयी. इसमें कई लोग झुलस गये. करेंट प्रवाहित तार गिरने से बाजार में भगदड़ मच गयी. भारी अफरा-तफरी के बीच जब किसी ने बिजली विभाग को […]

फुलवारीशरीफ: गुरुवार की शाम रामकृष्ण नगर के खेमनीचक बाजार में आदर्श नगर कॉलोनी मोड़, मंगलाचक के पास हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया. इसमें मां-बेटी की मौत हो गयी. इसमें कई लोग झुलस गये.
करेंट प्रवाहित तार गिरने से बाजार में भगदड़ मच गयी. भारी अफरा-तफरी के बीच जब किसी ने बिजली विभाग को तार गिरने की सूचना दी, तब बिजली काटी गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते कई लोग करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को नर्सिग होम में भरती कराया. इनमें बिक्र म निवासी महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों का नर्सिग होम में इलाज कराया जा रहा है. उधर पेसू (पूर्वी) के अधीक्षण अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि टोका लगाने के कारण हाइटेंशन विद्युत तार टूट गया है, जिससे हादसा हुआ. हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि बजली विभाग की अनदेखी से इलाके में जर्जर तार झूल रहे हैं. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कई थानों के पुलिस को बुलाना पड़ा. घटना से इलाके के लोगों में तनाव व गुस्सा का आलम है. मृतकों में अशोक कुमार की पत्नी कविता देवी(26 वर्ष) एवं उसकी डेढ़ साल की बेटी आरु षि कुमारी शामिल हैं, जो स्थानीय इलाके में किरायेदार बतायी गयी हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव को लेकर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें