35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार शो में जोड़ने के लिए

आर्शिवाद इंजिकॉनआइओबी गेलेक्सी बेला, दानापुर से आठ किलोमिटर की दूरी पर है. यहां 7.11 लाख रुपये से शुरू हो रहा है. प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. यहां एक, दो और तीन बीएचके के फ्लैट बन रहे हैं. अरोमा डेवलपररॉयल गार्डेन कोर्ट एम्स के पास बन रहा है. उसमें 750 फ्लैट है. […]

आर्शिवाद इंजिकॉनआइओबी गेलेक्सी बेला, दानापुर से आठ किलोमिटर की दूरी पर है. यहां 7.11 लाख रुपये से शुरू हो रहा है. प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. यहां एक, दो और तीन बीएचके के फ्लैट बन रहे हैं. अरोमा डेवलपररॉयल गार्डेन कोर्ट एम्स के पास बन रहा है. उसमें 750 फ्लैट है. ग्रुप बुकिंग पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहे हैं. 200 फ्लैट के लिए डॉक्टर्स के लिए और 200 बैंकर्स के लिए रखा गया है और बाकी 350 जेनरल के लिए है. सीएमडी हाजी मुहम्मद जाकिर हुसैन ने यह बात बतायी. ———————————————–हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमएएसएम डांस ग्रुप ने तीन गानों पर बेहतरीन डांस परफॉर्म किया. ग्रुप ने होसाना, तेरी दीवानी और मुकाबला गाने पर डांस प्रस्तुत किया. इस ग्रुप में प्रिया, पवन, आदित्या, पिंकी, क्रिती, विराज, दिव्यांशु, राजेश ने बेहतरीन डांस पेश कर ऑटो शो में मौजूद ग्राहकों और डीलर्स का मनोरंजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें