– माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस- शिक्षा मंत्री ने 30 मार्च को दिया वार्ता का आमंत्रणसंवाददाता, पटनाबिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से गुरुवार को मांगों को लेकर वित्तरहित माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षाकर्मी विधान मंडल के समक्ष झाड़ू के साथ विशाल प्रदर्शन किया. प्रदर्शन गांधी मैदान से होते हुए पटना जंकशन होते हुए जीपीओ गोलंबर पहंुचा ही था कि उनको पुलिस की लाठियों से दो-चार होना पड़ा. एबीवीपी के छात्रों को खदेड़ रही पुलिस ने अंधाधुंध लाठी चलाते हुए कई शिक्षकों की भी पिटाई कर दी. इसमें कुछ शिक्षक घायल हो गये. आर ब्लॉक पहुंचने पर शिक्षकों को रोक दिया गया. लगभग दो घंटे तक रुकने के बाद शिक्षक गोलबंद होकर पुलिस प्रशासन का विरोध करते हुए आर ब्लॉक चौराहे स्थित मंच पर पहंुचे. इसी बीच शिक्षा मंत्री पीके शाही ने संघ के प्रतिनिधि सदस्यों को बुलाया और 30 मार्च को समेकित वार्ता की तिथि देने की बात कही. संघ के प्रांतीय संयोजक राज किशोर प्रसाद साधु ने यह जानकारी दी.
BREAKING NEWS
छात्रों के चक्कर में शिक्षकों की हुई धुनाई
– माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस- शिक्षा मंत्री ने 30 मार्च को दिया वार्ता का आमंत्रणसंवाददाता, पटनाबिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से गुरुवार को मांगों को लेकर वित्तरहित माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षाकर्मी विधान मंडल के समक्ष झाड़ू के साथ विशाल प्रदर्शन किया. प्रदर्शन गांधी मैदान से होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement