पटना. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पांच अप्रैल को पटना में आयोजित की गयी है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मो इलियास हुसैन ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक में मुख्य रूप से आगामी सत्र के लिए सांगठनिक चुनाव के कार्यक्रमों पर विचार किया जायेगा. इसके साथ ही देश के वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर भी चर्चा होगी. श्री हुसैन ने बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यकाल 20 जनवरी 2016 को समाप्त हो रहा है. इस बीच बिहार विधानसभा का चुनाव भी होने वाला है. इन परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, मनीष यादव, कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पांच अप्रैल को : इलियास
पटना. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पांच अप्रैल को पटना में आयोजित की गयी है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मो इलियास हुसैन ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement