27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट पर समय से पहले हो बातचीत तो राह होगी आसान: चिराग

– लोजपा का सीट मायने नहीं, एनडीए सरकार बनना प्रमुखतापार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में लिये जायेंगे निर्णय- नीतीश की विश्वसनीयता पर पड़ रहा असरसंवाददाता, पटना.लोजपा संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने खुलासा किया विधानसभा चुनाव में सीट कोई मायने नहीं रखता है. राज्य में एनडीए गंठबंधन की सरकार बने यह पार्टी की […]

– लोजपा का सीट मायने नहीं, एनडीए सरकार बनना प्रमुखतापार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में लिये जायेंगे निर्णय- नीतीश की विश्वसनीयता पर पड़ रहा असरसंवाददाता, पटना.लोजपा संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने खुलासा किया विधानसभा चुनाव में सीट कोई मायने नहीं रखता है. राज्य में एनडीए गंठबंधन की सरकार बने यह पार्टी की प्रमुखता है. यह सही है कि पार्टी ऐसी सीट का चयन कर रही है, जहां उसकी जीत सुनिश्चित हो सके. सीट को लेकर घटक दलों के साथ विमर्श होने के बाद तय होगा. पार्टी की शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंका जायेगा. सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी पिछले पांच साल में कुछ कमजोर हुई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद एक-एक प्रकोष्ठ की समीक्षा के बाद उसे मजबूत किया गया है. उन्होंने कहा कि सीट को लेकर समय से पहले बातचीत होने से चुनाव की तैयारी आसान हो जाती है. ऐसे चुनाव से तीन माह पहले सरजमीन तैयार होती है.नीतीश की विश्वसनीयता पर असरसांसद ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह कांग्रेस के बाद राजद के साथ संपर्क बढ़ाया. इससे उनकी विश्वसनीयता पर असर पड़ रहा है. राजद के खिलाफ यहां की जनता ने उन्हें समर्थन दिया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ उनका रुझान दिखने से अब उनके लिए कुछ बच नहीं गया है. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी व ललन कुमार चंद्रवंशी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें