35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के पास नहीं है होल्डिंग टैक्स का डाटा

— सबकुछ निजी एजेंसी के भरोसे संवाददाता,पटना : होल्डिंग टैक्स की वसूली के तैयार सॉफ्टवेयर का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है.मेंटेनेंस के लिए एजेंसी भी चयनित नहीं है. इस कारण करदाताओं को परेशानी हो रही है. साथ ही निगम प्रशासन के पास डाटा बैंक भी नहीं है. निगम प्रशासन ने एक निजी कंपनी व स्पर […]

— सबकुछ निजी एजेंसी के भरोसे संवाददाता,पटना : होल्डिंग टैक्स की वसूली के तैयार सॉफ्टवेयर का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है.मेंटेनेंस के लिए एजेंसी भी चयनित नहीं है. इस कारण करदाताओं को परेशानी हो रही है. साथ ही निगम प्रशासन के पास डाटा बैंक भी नहीं है. निगम प्रशासन ने एक निजी कंपनी व स्पर के सहयोग से सॉफ्टवेयर तैयार किया है. निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की वसूली नये पैटर्न पर हो रही है. होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले को पहले प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर)भरना पड़ता है. इसके बाद ही होल्डिंग राशि का परची जेनरेट होता है. परची पर अंकित राशि होल्डिंग टैक्स के रूप में देनी पड़ती है. टैक्स देने वाले लोगों को सुविधा निगम प्रशासन ने नागरिक सुविधा केंद्रों पर उपलब्ध करायी है. हालांकि निगम ने सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस के लिए एजेंसी चयनित करने के लिए टेंडर निकाला है. निगम के सूत्रों ने बताया कि नगर आयुक्त के स्तर पर ही मामला रुका हुआ है. संभावना है कि शीघ्र ही एजेंसी का चयन होगा. सिर्फ निजी एजेंसी के पास है डाटा बैंक : होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए जिस एजेंसी ने सॉफ्टवेयर उपलब्ध करायी है, उसी एजेंसी के पास पुराने व नये होल्डिंग टैक्स के दायरे में आने वाले लोगों का डाटा संग्रह है. यह डाटा निगम प्रशासन के पास नहीं है. निगम क्षेत्र में 1.97 लाख मकान मालिक होल्डिंग टैक्स के दायरे में हैं. यह डाटा भी निगम प्रशासन ने निजी एजेंसी को उपलब्ध करा दिया है. इतना ही नहीं न्यू असेसमेंट के तहत होल्डिंग टैक्स के दायरे में आने वाले लोगों का कोई रिकार्ड निगम प्रशासन के पास नहीं है. इससे न्यू असेसमेंट कराने वाले लोगों को होल्डिंग नंबर भी नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें