पटना. दरभंगा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का नाम हटाने से मिथिलांचल की जनभावना को ठेस पहुंचा है. राज्य सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना व प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर नाम हटाया है. यह मिथिलांचल की जनभावना, सम्मान व स्वाभिमान पर आघात है. पूर्व राज्य मंत्री गुणानंद झा, पूर्व विधायक महेंद्र झा आजाद व मोहन चौधरी ने संयुक्त बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि 17 नवंबर, 2008 को तत्कालीन बिहार सरकार ने बगैर किसी औपचारिकता का निर्वहन किये महाविद्यालय से उनका नाम इसलिए हटाया गया कि डॉ मिश्र ने 18 अगस्त, 2008 को कोसी की प्रलयंकारी बाढ़ के लिए बिहार सरकार को जिम्मेवार ठहराया था. 10 फरवरी, 2015 को कैबिनेट ने पुन: डा मिश्र का नाम इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ जोड़ने का निर्णय लिया. राजनीतिक मतभेद के कारण उनका नाम फिर से हटाया गया. वर्तमान सरकार की बदले की भावना की राजनीति से संपूर्ण मिथिलांचल स्तब्ध व अपने को उपेक्षित महसूस कर रही है.
BREAKING NEWS
इंजीनियरिंग कॉलेज से डॉ जगन्नाथ मिश्र का नाम हटाना मिथिलांचल की जनभावना पर आघात : आजाद
पटना. दरभंगा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का नाम हटाने से मिथिलांचल की जनभावना को ठेस पहुंचा है. राज्य सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना व प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर नाम हटाया है. यह मिथिलांचल की जनभावना, सम्मान व स्वाभिमान पर आघात है. पूर्व राज्य मंत्री गुणानंद झा, पूर्व विधायक महेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement