फतुहा: 17 अगस्त को शेखपुरा जिले के शेखपुरा बाजार के व्यवसायी राम बालक यादव का अपहरण पैसे के लेन -देन को लेकर फतुहा से कुछ व्यवसायियों द्वारा ही कर लिया गया था.
इसकी सूचना अपहृत व्यवसायी के पुत्र रवि कुमार ने फतुहा थाना और एसएसपी को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और व्यवसायी राम बालक यादव की खोज में फतुहा व पटना सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसी क्रम मेंफतुहा के कपड़ा व्यवसायी रंजीतकुमार समेत चार युवकों को पुलिस ने मारुति के साथ गिरफ्तार कर लिया.
अपहृत व्यवसायी राम बाबू यादव रंजीत कुमार से लगभग सोलह लाख रुपये ले रखा था. सूत्रों की मानें , तो शेखपुरा यह व्यवसायी गया-फतुहा के कई व्यवसायियों से लाखों रुपये व्यवसाय कराने के नाम पर लिये हुए है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.