28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिया मामले में मानवाधिकार से गुहार

पटना. बिहार राज्य न्याय मित्र संघ ने राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिख कर डीएवी की छात्रा प्रिया रॉय मामले में उसके अधिकारों के हनन पर संज्ञान लेते हुए उसके शोषण के लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. संघ के रवि प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि डीएवी स्कूल प्रबंधन की […]

पटना. बिहार राज्य न्याय मित्र संघ ने राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिख कर डीएवी की छात्रा प्रिया रॉय मामले में उसके अधिकारों के हनन पर संज्ञान लेते हुए उसके शोषण के लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. संघ के रवि प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि डीएवी स्कूल प्रबंधन की साजिश के शिकार अब तक सैकड़ों छात्र हुए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल रामानुज प्रसाद के व्यवहार से छात्र ही नहीं बल्कि अभिभावक भी परेशान रहते हैं.छात्र-अभिभावक संघर्ष समिति आज मनायेगा काला दिवसपटना. छात्र-अभिभावक संघर्ष समिति की ओर से डीएवी-बीएसइबी पटना की छात्रा प्रिया रॉय के साथ सहानुभूति करते हुए मंगलवार को काला दिवस मनाया जायेगा. समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि छात्रा प्रिया रॉय के साथ स्कूल प्रशासन ने आर्थिक, मानसिक व शारीरिक शोषण किया है. इसके विरोध में 24 मार्च को काला दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसके लिए इनकम टैक्स से डाकबंगला चौराहे तक विरोध मार्च निकाला जायेगा. सभी दोषी शिक्षकों को मिले कड़ी सजापटना. बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएवी-बीएसइबी की छात्रा प्रिया के साथ हुए धोखाधड़ी की निंदा की हैं. संघ के अध्यक्ष डीके सिंह और उपाध्यक्ष डा एसएम सौहैल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि छात्रा के साथ स्कूल प्रबंधन ने गलत किया हैं. इस गलती में जो भी शिक्षक दोषी हो उसे कड़ी सजा दिया जायें. इसके अलावा एसोसिएशन ने सीबीएसइ रीजनल ऑफिस से इसकी जानकारी मांगी कि हैं कि ऐसे स्कूल पर लगाम लगाने के लिए सीबीएसइ क्या करेंगी. एसोसिएशन की ओर से डीएवी की तमाम जानकारी सीबीएसइ को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें