उम्मीद है कि इन आवेदनों पर भी बहुत जल्द एफआइआर दर्ज की जायेगी. दरअसल, नामांकन में जालसाजी और फीस के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में स्कूल के तीन शिक्षकों के जेल जाने के बाद अब डीएवी प्राचार्य पर भी कार्रवाई की तैयारी है. इन शिक्षकों के बयान के आधार पर पुलिस प्राचार्य को भी गिरफ्तार करने में जुट गयी है. शिक्षकों ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में साफ कहा कि उन्होंने छात्रा पर जो भी दबाव बनाया,उसके पीछे प्राचार्य का निर्देश था. बच्चों को जानबूझ कर फेल करने और फिर पास करा कर अगली कक्षा में प्रवेश दिलाने के नाम पर वसूली के आरोप लगे हैं. पैसा नहीं मिलने पर परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के एडमिट कार्ड रोक दिये गये थे.
Advertisement
डीएवी का प्राचार्य फरार गिरफ्तारी के लिए छापे
पटना: डीएवी स्कूल, बीएसइबी के प्राचार्य रामानुज प्रसाद पर शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने प्राचार्य की तलाश शुरू कर दी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार को संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि, देर शाम तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. इधर […]
पटना: डीएवी स्कूल, बीएसइबी के प्राचार्य रामानुज प्रसाद पर शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने प्राचार्य की तलाश शुरू कर दी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार को संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि, देर शाम तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. इधर सूत्रों की मानें, तो रविवार को कुछ अन्य अभिभावकों ने भी थाने में आवेदन देकर प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की है.
खास बात यह है कि एडमिट कार्ड नहीं मिलने से स्कूल से छात्र के लापता होने की घटना के अलावा अब इस मामले में नयी कड़ी जुड़ गयी है. रविवार को शास्त्री नगर थाने में कुछ अन्य अभिभावकों ने आवेदन देकर छात्रों के फेल होने की झूठी जानकारी देने और एडमिट कार्ड के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है. इस शिकायत के बाद प्राचार्य पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. पुलिस नये आवेदनों की पड़ताल कर रही है. बहुत जल्द प्राचार्य की गिरफ्तारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापे मारे.
फोन बंद
प्राचार्य रामानुज प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया है. उसके मोबाइल नंबर 9431023656 पर जब रविवार की शाम प्रभात खबर की ओर से कॉल किया गया, तो वह स्विच ऑफ मिला. कई बार कॉल किया गया, लेकिन हर बार मोबाइल फोन का स्विच ऑफ ही बता रहा था.
गवाहों का लिया गया लिखित बयान
पुलिस ने रविवार को कुछ लोगों को थाने बुलाया था, जो लोग 28 फरवरी को डीएवी स्कूल परिसर में उस समय मौजूद थे, जब छात्र अपने पिता के साथ एडमिट कार्ड लेने गयी थी. उस दिन क्या हुआ, छात्र और टीचर के बीच बहस हुई या नहीं, इन सब बातों की पुष्टि के लिए लिखित बयान लिये गये हैं. बयान में एडमिट कार्ड के लिए बहस होने की पुष्टि हुई है. गवाही देने पहुंचे लोग भी इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि एडमिट कार्ड के लिए छात्रों व उनके अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement