मैं चाहता हूं कि राज्य में शिक्षा और ज्ञान की परंपरा इतनी प्रबल हो कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी मेहनत और मेधा के बल पर देश व दुनिया में स्थान बनाने के आत्मविश्वास से लबरेज रहे. ज्ञान और संस्कृति की विरासत कभी नष्ट नहीं होती. बल्कि, आनेवाली पीढ़ियों को निरंतर ऊर्जान्वित करती रहती है . इसी विरासत की ऊर्जा है कि 800 वर्षों तक अस्त रहने के बावजूद नालंदा विश्विद्यालय के ज्ञान के सूर्य का पुन: उदय हो रहा है. बिहार में शिक्षा और ज्ञान की परंपरा को प्रस्तुत करते की मैं सराहना करता हूं.
Advertisement
विरासत को न केवल संजोये बल्कि इसे संवारें भी : नीतीश
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सोशल मीडिया फेसबुक पर अपने ताजा पोस्ट में बिहार दिवस के अवसर पर बिहारवासियों को शुभकामना दी है. उन्होनें लिखा, बिहार में ज्ञान और शिक्षा की परंपरा हजारों वर्ष की है. राज्य की हर पीढ़ी की जिम्मेवारी है कि इस विरासत को न केवल संजोये बल्कि इसे संवार […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सोशल मीडिया फेसबुक पर अपने ताजा पोस्ट में बिहार दिवस के अवसर पर बिहारवासियों को शुभकामना दी है. उन्होनें लिखा, बिहार में ज्ञान और शिक्षा की परंपरा हजारों वर्ष की है. राज्य की हर पीढ़ी की जिम्मेवारी है कि इस विरासत को न केवल संजोये बल्कि इसे संवार कर आने वाली पीढ़ियों को सौंपे .
मैं निवेदन करूंगा कि हम सब इस तरह के प्रयास निरंतर करते रहें और साथ ही इन्हें लोकिप्रय भी करें. ताकि प्रत्येक बिहारी के मन में राज्य के प्रति गौरव और जिम्मेदारी का बोध हो. बिहार व बिहारीपन के प्रति अगर किसी तरह का दुर्भाव किसी के मन में व्याप्त हो तो उस तक हमारी विरासत, संस्कृति और राज्य के विकास के प्रति हमारे कृतसंकल्प की कहानी पहुंचे और हर मन में बिहार के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न हो. बिहार दिवस का दिन है बिहार व बिहारीपन के गौरव का, राज्य के विकास के प्रति संकल्प लेने का, अपने संकल्पों को दोहराने का और नई ऊर्जा से इस मिशन में जुट जाने का.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement