पटना : बिहार के जहानाबाद जिले में आज उस समय कई लोग घायल हो गए जब शरारती तत्वों ने कांग्रेस के ‘बुद्ध से गांधी तक’ मार्च पर हमला किया. बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक चौधरी ने कहा कि यह हमला राजधानी पटना से करीब 45 किलोमीटर दूर जहानाबाद के मखदुमपुर थाने के तहत बीघा मोड के पास हुआ. चौधरी ने कहा कि घायलों में बिहार प्रदेश कांग्रेस सचिव धीरु यादव, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मिन्नत रहमानी और पार्टी नेता बालेश्वर राम शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम उन अपराधियों को नहीं जानते जिन्होंने हम पर हमला किया. उन लोगों ने हमें काले झंडे दिखाए और पथराव किया. मार्च के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेडा. मैं समझता हूं कि जो लोग इस मार्च से भयभीत हैं, वे कायराना हमले के पीछे हैं.’ उन्होंने कहा कि बिहार के विभिन्न हिस्सों से 700 लोग मार्च में शामिल हो रहे हैं. वे लोग आज रात जहानाबाद शहर में रुकेंगे और कल सुबह आगे की यात्रा शुरू करेंगे.
उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश 24 मार्च को पदयात्रा में शामिल होंगे. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एच के वर्मा ने जहानाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों और असंतुष्ट तत्वों को हमले के लिए दोषी ठहराया और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. वर्मा ने कहा, ‘हमने हमलावरों में से कुछ की जहानाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्यों के रूप में पहचान की. उन लोगों ने पत्थरों और लाठियों से मार्च पर हमला किया.
घायलों में से एक यादव के सिर में चोटें आयी है और हाथ में फ्रेक्चर है. उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया है. रहमानी के पेट में चोटें आयी हैं.’ जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने भी हमले के पीछे पार्टी के धडों के बीच दरार को कारण बताया और कहा कि पुलिस के अनुरोध के बाद भी किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण विधेयक तथा केंद्र की किसान विरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ 350 किलोमीटर के मार्च का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम 20 मार्च को बोध गया से शुरू हुआ जहां महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. यह कार्यक्रम पश्चिम चंपारण के भितहरवा में समाप्त होगा जहां 1917 में महात्मा गांधी ने सत्याग्रह शुरू किया था.