— पटना-बख्तियारपुर सड़क के उद्घाटन समारोह में सीएम को निमंत्रण पत्र नहीं देने का मामला संवाददाता,पटनापथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर सच नहीं बोलने की सौगंध का आरोप लगाया है. रविवार को उन्होंने कहा कि पटना-बख्तियारपुर सड़क के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय भू तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण पत्र उस समय भेजा गया जब प्रेस के सामने यह मामला आया. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ सुशील मोदी के इशारे पर हो रहा है. जब पथ निर्माण मंत्री के नाते मुझे चार दिन पहले खबर मिली,तो मुख्यमंत्री को मुझसे पहले खबर होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि केंद्र के रवैये की पोल खुली,तो दिल्ली से हवाई जहाज से मुख्यमंत्री के नाम निमंत्रण कार्ड मंगवाया गया और 21 मार्च की देर शाम करीब सात बजे मुख्यमंत्री आवास पर उसे रिसीव करवाया गया. इसके पहले पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने केंद्रीय भूतल परिवहन सचिव से दूरभाष पर बातचीत कर इस बात की शिकायत की थी कि राज्य के मुख्यमंत्री को अब तक इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए औपचारिक निमंत्रण तक नहीं दिया गया है.
BREAKING NEWS
सुशील मोदी ने सच नहीं बोलने की खायी कसम : ललन सिंह
— पटना-बख्तियारपुर सड़क के उद्घाटन समारोह में सीएम को निमंत्रण पत्र नहीं देने का मामला संवाददाता,पटनापथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर सच नहीं बोलने की सौगंध का आरोप लगाया है. रविवार को उन्होंने कहा कि पटना-बख्तियारपुर सड़क के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय भू तल परिवहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement