Advertisement
पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में भिड़े दो गुट, लात-मुक्कों के बीच हुआ चुनाव
पटना: लोदीपुर में स्थित पुलिस लाइन में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पटना जिला बल के चुनाव के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लात-मुक्कों से प्रहार किया, साथ ही कुरसी भी एक-दूसरे पर फेंकीं. इसमें चार सिपाही चोटिल हो गये. कुछ देर के […]
पटना: लोदीपुर में स्थित पुलिस लाइन में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पटना जिला बल के चुनाव के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लात-मुक्कों से प्रहार किया, साथ ही कुरसी भी एक-दूसरे पर फेंकीं. इसमें चार सिपाही चोटिल हो गये. कुछ देर के लिए पुलिस लाइन रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी और वहां अफरातफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में एसएसपी जितेंद्र राणा, सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा, सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे.
एसएसपी ने चुनाव की सुरक्षा की कमान खुद ही संभाली और भीड़ लगाये तमाम लोगों को हटाया. एसएसपी खुद ही लाइन परिसर में घूम-घूम कर पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार का हंगामा न करने की चेतावनी दे रहे थे. उनके पहुंचने के बाद शांतिपूर्ण स्थिति में शनिवार की देर शाम तक मतदान संपन्न हुआ. उम्मीदवारों का आरोप था कि पांच बजे के बाद चुनाव की प्रक्रिया को बंद किया जा रहा था, जबकि कई मतदाता बचे हुए थे. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि एक पक्ष के उम्मीदवार सिपाही के बजाय युवकों से वोटिंग करा रहे थे.
सुबह से ही गहमागहमी
पुलिस लाइन में सुबह से ही चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी थी. सभी मतदाता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर रहे थे. इस दौरान आपस में धक्का-मुक्की और बाता-बाती भी हो रही थी, लेकिन मारपीट नहीं हुई. आखिरकार पांच बजे दो पक्षों में मारपीट हो गयी.
नशे में थे कई सिपाही
पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के दौरान कई सिपाही शराब के नशे में धुत थे और एक-दूसरे से ही भिड़ जा रहे थे. लेकिन पुलिस का कोई अधिकारी जैसे ही वहां पहुंचता, तो वहां से हट जाते थे. यहां तक कि नशे में धुत सिपाही मीडियाकर्मियों से भी भिड़ जा रहे थे.
दस पदों के लिए वोटिंग
पटना जिला बल के एसोसिएशन के चुनाव में तीन ग्रुप मैदान में थे. एक ग्रुप में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत दस पदों के लिए उम्मीदवार खड़े थे. दूसरे पक्ष में भी अध्यक्ष समेत दस पद पर प्रत्याशी खड़े थे. चुनाव को लेकर पटना जिले में सात बूथ बनाये गये थे. इसमें से पुलिस लाइन में एक बूथ बना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement