पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़े निर्देश के बाद शनिवार को मैट्रिक परीक्षा में नकल के खिलाफ प्रशासन सख्त दिखा. परीक्षा के पांचवें दिन पूरे प्रदेश से 1052 परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों व सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 20 को जेल भेज दिया गया. कुल 576 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इनमें सबसे अधिक वैशाली जिले के 125 परीक्षार्थी शामिल हैं. दूसरे स्थान पर सारण जिला रहा, जहां 100 परीक्षार्थी निकाले गये. इधर वैशाली जिले के महुआ में वैशाली विद्यालय परीक्षा केंद्र पर नकल कराने से रोके जाने से बौखलायी भीड़ ने होमगार्ड के एक जवान से राइफल छीनने का प्रयास किया, जिसके बाद जवान आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की. इससे परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी.
मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन मातृभाषा हिंदी की परीक्षा थी. इस दौरान अलग-अलग जिलों से कुल 576 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. एडीजी (विधि-व्यवस्था) गुप्तेश्वर पांडेय बताया कि नकल कराने का प्रयास करते हुए 587 अभिभावकों व सहयोगियों को पकड़ा गया, जिन्हें परीक्षा खत्म होने बाद में दो-दो हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. इसके अलावा नकल करते 465 छात्रों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 465 को फाइन लेकर छोड़ दिया गया, जबकि 20 को जेल भेज दिया गया. दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 27 फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि नकल में सहयोग करते वैशाली व जमुई से छह पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया. एडीजी ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए वैशाली और नवादा में बिहार सैन्य पुलिस के जवान को भी तैनात किया गया है.
इधर महुआ के वैशाली विद्यालय परीक्षा केंद्र पर हाजीपुर पुलिस लाइन से आये होमगार्ड के जवान और जंदाहा थाने के बहसी सैदपुर गांव निवासी सुरेश महतो परीक्षा में नकल कराने से अभिभावकों को रोक रहा था, तभी इससे नाराज युवकों ने उस पर हमला कर दिया और राइफल छीनने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की. इससे अफरा-तफरी मच गयी. इस संबंध में एसडीओ मो तौकीर अकरम ने कहा कि यहां शांति व्यवस्था बनी हुई है. गोलीबारी की घटना के बाद वैशाली विद्यालय परीक्षा केंद्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इस दौरान एसडीओ, डीएसपी के साथ अन्य पुलिसकर्मी केंद्र की चारों तरफ धूम-धूम कर कदाचारियों को खदेड़ा.
पटना के तीन परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया अध्यक्ष ने
समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने पटना स्थित तीन परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. इसमें कॉमर्स कॉलेज, टीपीएस कॉलेज और रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं. अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि पटना में परीक्षा कदाचार मुक्त लिया जा रहा है. तीनों परीक्षा केंद्र पर प्रशासन काफी सख्त है. पूरी तरह कड़ाई से परीक्षा ली जा रही है.
निष्कासित होनेवाले छात्रों की संख्या
अरवल – 22, जहानाबाद – 3, छपरा – 100, सासाराम – 43, गोपालगंज – 36, नालंदा – 13, रोहतास – 11, कैमूर – 1, गया – 12, नवादा – 35, औरंगाबाद – 7, कटिहार – 1, मुंगेर – 8, जमुई – 3, शेखपुरा – 12, बेगूसराय – 6, सहरसा – 38, मधेपुरा – 39, सीतामढ़ी – 7, वैशाली – 125
फर्जी छात्र
कटिहार – 6, नालंदा – 13, नवादा – 8
कड़े कदम उठाने का दिया है निर्देश: नीतीश
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि मैट्रिक परीक्षा में चोरी को लेकर बिहार की जगहसाई हो रही. हमने मैट्रिक परीक्षा में चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है. जहां-जहां परीक्षा में चोरी के मामले सामने आये हैं, वहां की परीक्षा रद्द की गयी है. वह बिहार उद्यमी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री नेकहा कि परीक्षा में चोरी करनेवाले खुद को धोखा दे रहे हैं. भले ही वे चोरी कर परीक्षा पास हो जाएं, लेकिन ज्ञान नहीं प्राप्त कर पायेंगे. उन्होंने बताया कि उनका मैट्रिक परीक्षा का सेंटर पटना कॉलेजियट स्कूल में पड़ा था, तब कोई चीटिंग की बात भी नहीं जानता था. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में जो भी परीक्षाएं हों, अधिकतर बिहार के ही छात्र अव्वल आते हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब मैं रेल मंत्री था, तब रेलवे की परीक्षा में बड़ी संख्या में बिहार के परीक्षार्थी भी पास हुए थे. तब मुझ पर कोर्ट में मुकदमा भी हुआ था. यही नहीं, तब असम में मेरे खिलाफ आंदोलन भी हुए थे. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में आसमान छू लेने की चाहत है. वे चांद पर भी जा सकते हैं. केंद्र में मंत्री रहते जब मैं महाराष्ट्र का डेयरी प्लांट देखने गया था, तब प्लांट के प्रबंधक के तौर पर बिहार के ही एक इंजीनियर से मुलाकात हुई थी.
उद्यमी सम्मेलन के उद्घाटन भाषण के बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी आप पर मैट्रिक परीक्षा के नाम पर भी चुनावी राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि यह उनकी सोच व मानसिकता हो सकती है.