27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीराम के जयकारे के साथ हुई रथ की रवानगी

फोटो जेपी देंगेसंवाददाता, पटनाऐतिहासिक रामनवमी पर्व विगत वर्षों की भांति इस साल भी मनायी जायेगी. जिसके उपलक्ष्य में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 28 मार्च को पूरा डाकबंगला चौराहे को कोलकाता की तर्ज पर सजावट किया जायेगा. शोभा यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार को श्रीराम नवमी शोभा यात्रा अभिनंदन […]

फोटो जेपी देंगेसंवाददाता, पटनाऐतिहासिक रामनवमी पर्व विगत वर्षों की भांति इस साल भी मनायी जायेगी. जिसके उपलक्ष्य में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 28 मार्च को पूरा डाकबंगला चौराहे को कोलकाता की तर्ज पर सजावट किया जायेगा. शोभा यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार को श्रीराम नवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से श्रीराम रथ को रवाना किया गया. इस रथ की रवानगी बिहार राज्य धार्मिक न्यास के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने की. इस मौके पर बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने हनुमान के जयकारे लगाये और नारियल फोड़ राम ध्वज दिखा कर रथ की रवानगी की. राम भक्तों को संबोधित करते हुए कुणाल किशोर ने कहा कि राम के पद चिह्नों पर चल हम समाज को बदल सकते हैं. वहीं नितिन नवीन ने बताया कि पिछले छह सालों से शोभा यात्रा कार्यक्रम किया जा रहा है. इस माध्यम से पूरे पटना में राम के संदेश पहुंचाया जाता है. श्रीराम रथ के प्रचार-प्रसार से 28 मार्च को निकलने वाली शोभायात्रा को काफी बल मिलेगा. इस मौके पर विधान परिषद संजय मयूख आदि कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें