संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू सरकार हर मुद्दे पर सिर्फ जांच की घोषणा कर जनता की आंखों में धूल न झोंके. धान खरीद में गड़बड़ी की जांच, बंद चावल मिलों की धान की खरीद की जांच की बात कही जा रही है. हम सरकार से जानना चाहते हैं कि जांच पूरी करने के लिए क्या कोई समय सीमा भी तय की गई है या नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार फिर बिहार के किसानों से जुड़े इस अहम मुद्दे पर लीपापोती की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा जब सदन में जनहित के मुद्दे उठाती है उठाती है तो सत्ता पक्ष की ओर से इसे हंगामा और राजनीति करार दिया जाता है, क्या यह सच नहीं है कि जब तक पानी सिर से ऊपर नहीं गुजर जाता, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी ही रहती है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में जब दवाओं की भारी किल्लत हो गई और हमने सरकार की नींद खोली तो स्वास्थ्य मंत्री अब कह रहे हैं कि जांच रिपोर्ट आने के आठ दिन बाद दवा वितरित कर दी जायेगी. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा है, इसलिए गरीबों का दर्द समझते हैं. लेकिन जिन दलों ने हमेशा गरीबों-वंचितों का शोषण किया, वोट, बैंक की तरह इस्तेमाल किया, वह नकाब चढ़ाकर उनके हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं. भूमि अधिग्रहण बिल के मुद्दे पर जदयू-कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं, लेकिन इनमें से कोई भी न बिल की खामी बता रहा है और न ही बहस के लिए आगे आ रहा है.
BREAKING NEWS
जनता की आंखों में धूल न झोंके सरकार: नंदकिशोर
संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू सरकार हर मुद्दे पर सिर्फ जांच की घोषणा कर जनता की आंखों में धूल न झोंके. धान खरीद में गड़बड़ी की जांच, बंद चावल मिलों की धान की खरीद की जांच की बात कही जा रही है. हम सरकार से जानना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement