Advertisement
जहानाबाद बीडीओ पर होगी कार्रवाई
सीएम ने अपने आवास पर सुनीं शिकायतें, निष्पादन का दिया निर्देश पटना : पेंशन भुगतान न करनेवाले जहानाबाद के बीडीओ पर कार्रवाई होगी. इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी जहानाबाद को निर्देश दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आये करीब 300 से भी अधिक सामाजिक-राजनीतिक […]
सीएम ने अपने आवास पर सुनीं शिकायतें, निष्पादन का दिया निर्देश
पटना : पेंशन भुगतान न करनेवाले जहानाबाद के बीडीओ पर कार्रवाई होगी. इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी जहानाबाद को निर्देश दिया है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आये करीब 300 से भी अधिक सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं. जदयू कार्यकर्ता आयसा खातून ने शिकायत की थी कि जहानाबाद-करपी के बीडीओ गरीब कार्यकर्ताओं की पेंशन का भुगतान नहीं कर रहे हैं. मौके पर ही मुख्यमंत्री ने जहानाबाद डीएम को बीडीओ पर कार्रवाई करने का निर्देश फोन पर दिया. पालीगंज के पैक्स अधय्क्ष विजय कुमार सिंह ने बताया राज्य खाद्य निगम न तो धान खरीद रहा, न पैसा दे रहा. सीएम ने प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार से खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव व खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक से कार्रवाई करने को कहा.
औरंगाबाद के धर्मेद्र सिंह, कन्हैया सिंह और मोहन सिंह ने बताया कि एनपीजीसी में किसानों ने जमीन तो दी, किंतु विस्थापित किसान- मजदूरों का पुनर्वास अभी तक नहीं हो पाया है. उन्होंने इस संबंध में शीघ्र ही बैठक बुलाने का निर्देश अपने सचिव चंचल कुमार को दिया. कन्या उच्च विद्यालय, संपत्तचक के अरुण कुमार सिंह ने सीएम से वित्त रहित विद्यालयों को अधिग्रहित करने का अनुरोध सीएम से किया.
उन्हें सीएम ने बताया कि वित्त रहित स्कूलों के शिक्षकों को नियमानुसार अनुदान देने की सरकार कार्रवाई कर रही है. आशुतोष कुमार, हेमंत कुमार और संजय कुमार ने बताया कि उन लोगों को बीपीएससी की परीक्षा में बैठने का दो बार ही मौका मिला. उन्हें छह बार और मौका मिलना चाहिए. इस बाबत सीएम ने प्रधान सचिव गृह को निर्देश दिया कि इन लोगों से मिल कर इनकी समस्या का समाधान करे, अगर कोई रास्ता निकलता है, तो निकाले. भोजपुर के राधे श्याम रॉय ने सीएम को बताया कि तरारी के राम लवण गांव में 100 कवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है, जिसे बदला नहीं जा रहा. सीएम ने ऊर्जा विभाग के सचिव को शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement