21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी अस्पतालों की मॉनीटरिंग करें डीएम

मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश पटना : सूबे के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर,नर्स,पारा मेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों की मॉनीटरिंग के लिए मुख्य सचिव ने सभी डीएम को निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि सूबे में चलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा डीएम स्तर पर भी कराएं. इसके लिए सिविल सजर्न […]

मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश
पटना : सूबे के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर,नर्स,पारा मेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों की मॉनीटरिंग के लिए मुख्य सचिव ने सभी डीएम को निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि सूबे में चलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा डीएम स्तर पर भी कराएं. इसके लिए सिविल सजर्न को जोड़ा जाये और ऑनलाइन मॉनीटरिंग के माध्यम से भी जांच की जाये.
इसके अलावा सीएम सचिवालय व राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में बनी विशेष टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है, जो सोमवार तक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव तक पहुंच जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर सुधार या कार्रवाई की रणनीति तैयार होगी.
हर डॉक्टर की बनी रिपोर्ट : जिन 38 डॉक्टरों ने अपना गलत लोकेशन बताया है उनकी रिपोर्ट लगभग तैयार हो गयी है. जानकारी के मुताबिक हर डॉक्टरों की रिपोर्ट 20 पेज की बनी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बना आठ पेज का परफॉर्मा भी जोड़ा गया है. परफॉर्मा में उन डॉक्टरों के बारे में मरीज व उनके परिजनों से पूछा गया है. साथ ही उनका रिकॉर्ड भी देखा गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हो रहे औचक निरीक्षण में ऐसे कई डॉक्टर शुक्रवार को भी जुड़े हैं जिन्होंने अपना लोकेशन गलत बताया है. स्वास्थ्य विभाग केऔचक निरीक्षण से सरकारी अस्पतालों में कार्य करने वाले सभी लोग परेशान हैं और बिना पदाधिकारी को बताये कोई छुट्टी पर भी नहीं जा रहे हैं.
विशेष टीम सभी जिलों के अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर रही है. 20 मार्च तक टीम को अपनी रिपोर्ट देनी थी. रिपोर्ट कंपाइल हो रही है, जिसमें थोड़ा समय लग रहा है. रिपोर्ट में गलत लोकेशन बताने वाले डॉक्टरों के साथ अस्पताल में मरीजों से अच्छा बरताव नहीं करने वालों की भी रिपोर्ट तैयार हो रही हैं. मंगलवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है और उसके बाद छोटी गलती करनेवालों को सुधरने व बार-बार गलती करने वालों पर कार्रवाई होगी.
ब्रजेश मेहरोत्र, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें