Advertisement
आर्यभट नॉलेज विवि के वीसी ने दिया इस्तीफा
नियुक्ति प्रक्रिया में राजभवन की रोक से थे नाराज पटना : आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति उदयकांत मिश्र ने इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा शिक्षा विभाग ने स्वीकार कर लिया है. इसकी पुष्टि शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक एसएम करीम ने की. सूत्रों की माने तोआर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी में नियुक्ति प्रक्रिया में […]
नियुक्ति प्रक्रिया में राजभवन की रोक से थे नाराज
पटना : आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति उदयकांत मिश्र ने इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा शिक्षा विभाग ने स्वीकार कर लिया है. इसकी पुष्टि शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक एसएम करीम ने की. सूत्रों की माने तोआर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी में नियुक्ति प्रक्रिया में राजभवन के द्वारा लगाये गये रोक से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.
इसी सप्ताह राजभवन ने फाइनांस ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, रजिस्ट्रार, असिस्टेंट एग्जाम कंट्रोलर समेत कई पदों पर होने वाली नियुक्ति पर रोक लगा दी थी. इन नियुक्तियों के लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए एग्जिक्यूटिव कौंसिल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था. इसके लिए जनवरी माह में विज्ञापन भी निकाला गया था और शिक्षा विभाग से इस बाबत अनुमति मांगी गयी थी. जिस पर विभाग ने आगामी 31 मार्च तक इस प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही थी.
नियुक्ति को लेकर 10 और 12 मार्च को प्रक्रिया भी हुई. 13 मार्च को रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार भी हुआ, लेकिन राजभवन की तरफ से पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा दी. राजभवन का तर्क था कि उदयकांत मिश्र आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति हैं. उनका मामला हाइकोर्ट में भी चल रहा है. ऐसे में उनके द्वारा की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया पर हाइकोर्ट के फैसला आने तक रोक लगायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement