28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष महोदय, हम लोगों को भी हेड फोन दे दीजिए, ताकि जवाब सुन सके

कई विधायकों को नहीं सुनाई दिया स्वास्थ्य मंत्री का जवाब विधायकों ने की सवालों के साथ लिखित जवाब देने की मांगसंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में प्रश्नोत्तर के दौरान कई विधायकों को स्वास्थ्य मंत्री का जवाब ही सुनाई नहीं दिया. इस पर विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि अध्यक्ष महोदय हम लोगों को भी हेड […]

कई विधायकों को नहीं सुनाई दिया स्वास्थ्य मंत्री का जवाब विधायकों ने की सवालों के साथ लिखित जवाब देने की मांगसंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में प्रश्नोत्तर के दौरान कई विधायकों को स्वास्थ्य मंत्री का जवाब ही सुनाई नहीं दिया. इस पर विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि अध्यक्ष महोदय हम लोगों को भी हेड फोन की व्यवस्था करा दें, ताकि हम उससे कम से कम अपना जवाब तो सुन सके और पूरक प्रश्न पूछ सकें. इसके बाद तो क्या था सदन में विरोधी पक्ष से लेकर सत्ता पक्ष के लोग भी चुटकी लेते नजर आये. मांग होने लगी कि सरकार का उत्तर मंत्री पहले दे दें. नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि पहले यह परंपरा थी कि सवाल के साथ जवाब भी प्रिंट रहता था. इससे पूरक प्रश्न पूछने में सहुलियत होती थी, लेकिन अब परिपाटी बदल गयी है. लिखित रूप से किसी सवाल का जवाब ही नहीं आता है. लगता है कि सरकार पूरी हल्की हो गयी है इसलिए सभी चीजों को हल्के ढंग से ले रही है. वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि पहले जवाब आता था, लेकिन अब सरकार की ओर से लापरवाही हो रही है. इस पर वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बजट सत्र में थोड़ी परेशानी होती है. इसका हम अवहेलना नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस परेशानी से बैठकों में हमने अवगत करा दिया था. सदानंद सिंह हमारे सहयोगी ही नहीं गार्जियन भी हैं. उनकी सूचना ग्रहण करते हैं. इस पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि ऐसे गार्जियन है कि उनकी बात ही नहीं मान रहे हैं. इस पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि भाजपा गार्जियन की क्या बात करती है उसने तो अपने गार्जियन लाल कृष्ण आडवाणी का क्या हाल कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें