संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार में जंगल राज कायम हो चुका है. राज्य में मैट्रिक परीक्षा चल रहीं हैं, जिसमें खुलेआम नकल हो रहा है. शिक्षा मंत्री पी के शाही ने कहा कि नकल रोकना सरकार के बूते से बाहर हैं. शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध करते हुए कुमार ने कहा कि सरकार ने मान लिया है कि अब उसके हाथों में कानून व्यवस्था नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्थ हो चुकी है. सरकार की उदासीनता के कारण 20-25 वषार्ें से 250 सबंध डिग्री कॉलेजों एवं 508 इंटर कॉलेजों के वित्तरहित शिक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. लाखों नियोजित शिक्षकों को न तो समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. सरकारी विद्यालयों में गुणवतापूर्ण शिक्षा नहीं रह गया. राज्य में 2़15 लाख शिक्षकों की जरूरत हैं, लेकिन इनमें से 1़70 लाख शिक्षक प्रारंभिक विद्यालयों कक्षा एक से आठ में चाहिए और 45 हजार माध्यमिक विद्यालयों में चाहिए. शिक्षा के अधिकार कानून के तहत कक्षा एक से आठ के 35 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक रखना हैं, इस अनुपात में राज्य में 5़70 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की जरूरत हैं, जब कि कार्यरत चार लाख हैं. अभी 48 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक हैं. यही हैं राज्य की वर्त्तमान सरकार की शिक्षा व्यवस्था.
BREAKING NEWS
बिहार में जंगल राज कायम हो चुका: प्रेम
संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार में जंगल राज कायम हो चुका है. राज्य में मैट्रिक परीक्षा चल रहीं हैं, जिसमें खुलेआम नकल हो रहा है. शिक्षा मंत्री पी के शाही ने कहा कि नकल रोकना सरकार के बूते से बाहर हैं. शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध करते हुए कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement