संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि धान खरीद नहीं होने पर बिहार के किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार सिर्फ समीक्षा कर रही है और आदेश दे रही है, उसका कोई परिणाम दिखाई नहीं दे रहा है. सरकार ने आदेश दिया कि एसएफसी अब सीधे धान नहीं खरीदेगा, पैक्स के जरिये धान की खरीद होगी. इस आदेश से पहले विभागीय पदाधिकारियों ने सरकार को नहीं बताया कि पैक्सों की हालत और बूरी है. पैक्स का धान ही एसएफसी नहीं खरीद रहा है, जिससे पैक्स अब किसानों से कहां से धान खरीदे. बिहार विधानसभा में अपने कक्ष में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. सरकार किसानों से बदला ले रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में किसानों ने भाजपा व नरेंद्र मोदी का साथ दिया इसलिए बिहार सरकार बदला ले रही है. उन्होंने कहा कि दनियावां में 27 फरवरी से धान की खरीद बंद है. यहां के धान का उठाव एसएफसी में नहीं हुआ है, इसलिए खरीद नहीं हो पा रही है. वहीं, सहार भोजपुर के एकवारी पंचायत में 12 हजार क्विंटल धान रखने की जगह है जो धान से भर गया है, लेकिन सरकार उसे अब अधिकृत नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक 14 लाख मीटरिक टन धान की खरीद हो सकी है, जबकि 31 मार्च तक 30 लाख मीटरिक टन धान की खरीद होनी है. बचे दस दिनों में 16 लाख मीटरिक धान की खरीदारी कैसे होगी? इसका सरकार ने क्या ब्लू प्रिंट तैयार किया है उसे बताये. अब तो सरकार का काम ही नजर नहीं आ रहा है और वह कोमा में नजर आ रही है.
BREAKING NEWS
सरकार का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब : नंदकिशोर यादव
संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि धान खरीद नहीं होने पर बिहार के किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार सिर्फ समीक्षा कर रही है और आदेश दे रही है, उसका कोई परिणाम दिखाई नहीं दे रहा है. सरकार ने आदेश दिया कि एसएफसी अब सीधे धान नहीं खरीदेगा, पैक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement