23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगडि़या के बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में शुक्रवार को खगडि़या जिले के बच्चों ने सदन की कार्यवाही देखी. खगडि़या के चार स्कूलों के 49 बच्चे कार्यवाही देखने आये थे. सदन की कार्यवाही देख कर बच्चे खुश नजर आये. केजीवीभी मानसी घरारी स्कूल की निर्जला ने कहा कि सदन की कार्यवाही कैसे चलती है यह पता चला. स्पीकर […]

संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में शुक्रवार को खगडि़या जिले के बच्चों ने सदन की कार्यवाही देखी. खगडि़या के चार स्कूलों के 49 बच्चे कार्यवाही देखने आये थे. सदन की कार्यवाही देख कर बच्चे खुश नजर आये. केजीवीभी मानसी घरारी स्कूल की निर्जला ने कहा कि सदन की कार्यवाही कैसे चलती है यह पता चला. स्पीकर और पक्ष-विपक्ष के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहती है, जबकि विधानसभा अध्यक्ष के लिए सबसे बड़े कुरसी रहती है. विधायक एक-एक कर अपने सवाल रख रहे थे और मंत्री उसी अनुसार उसका जवाब दे रहे थे. इसी स्कूल की काजल और पल्लवी ने कहा कि विधायकों ने जनहित के मामलों को उठाया. अस्पताल में दवा नहीं मिलने की बात विधायक कर रहे थे. जो सही था. अस्पतालों में दवाएं नहीं मिलने की बात अकसर सुनने में आती है. इस पर मंत्री क्या कर रहे थे कुछ पता ही नहीं चल रहा था. केजीबीवी हाजीपुर आवास बोर्ड, खगडि़या की आरती व मानवी राज ने कहा कि सदन में कैसे सवाल रखा जाता है और कैसे उसके उत्तर दिये जाते हैं यह हमने सीखा. सवालों का मंत्री पहले से जवाब लेकर आते हैं और उसे पढ़ते हैं. जेएनकेटी इंटर विद्यालय खगडि़या के मिंटू व अश्विनी कुमार ने कहा कि विधानसभा आ कर बहुत अच्छा लगा. यहां विधायकों को जनता की समस्या को उठाते देखा. विधायक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को उठा रहे थे और बाद में धान खरीद को लेकर हंगामा भी करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें