Advertisement
वाहन मालिक डेबिट कार्ड से जमा कर सकेंगे टैक्स
अगले वित्तीय वर्ष से सुविधात्नकैबिनेट में जायेगा प्रस्ताव प्रमोद झा पटना : व्यावसायिक वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा. अब वे डेबिट कार्ड से अपने वाहनों का टैक्स जमा कर सकते हैं. परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी की है. इस सुविधा के मिलने से वाहन मालिक […]
अगले वित्तीय वर्ष से सुविधात्नकैबिनेट में जायेगा प्रस्ताव
प्रमोद झा
पटना : व्यावसायिक वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा. अब वे डेबिट कार्ड से अपने वाहनों का टैक्स जमा कर सकते हैं. परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी की है. इस सुविधा के मिलने से वाहन मालिक कहीं से भी अपने वाहन का टैक्स जमा कर सकते हैं. वित्तीय वर्ष 2015-16 में उन्हें यह सुविधा मिलनेवाली है.
मालूम हो कि व्यावसायिक वाहन मालिकों को अपने वाहन का टैक्स कम-से-कम तीन माह पर जमा करना अनिवार्य होता है. ऐसे वाहन मालिक एकमुश्त भी टैक्स जमा करते हैं. टैक्स जमा करने के लिए उन्हें डीटीओ कार्यालय जाना पड़ता है. सूत्रों के अनुसार परिवहन
विभाग की डेबिट कार्ड से टैक्स जमा करने की योजना को वित्त विभाग से अनुमोदन मिल गया है. अब विभाग प्रस्ताव को कैबिनेटके पास भेजेगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही वाहन मालिकों को यह सुविधा मिलेगी.
2012 में शुरू हुई थी इ-पेमेंट की जमा
व्यावसायिक वाहन मालिकों को अभी तक इ-पेमेंट के माध्यम से टैक्स जमा करने की सुविधा प्राप्त है. इ-पेमेंट से टैक्स जमा करने की सुविधा केवल भारतीय स्टेट बैंक में है. वर्ष 2012 में पटना सहित पांच शहरों भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया व पूर्णिया में शुरू हुआ था. तत्कालीन परिवहन मंत्री वृशिण पटेल ने योजना का शुभारंभ किया था. इसके बाद पूरे राज्य में यह व्यवस्था लागू हुई.
डीटीओ में लगनी पड़ती है लाइन
वाहन का टैक्स जमा करने के लिए डीटीओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. डीटीओ में टैक्स जमा करने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है. समय के अभाव में वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं कर पाते हैं. समय पर टैक्स जमा नहीं होने से उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है. लंबी लाइन देख कर उन्हें बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता है.
वजर्न
वाहन मालिकों की सुविधा के लिए विभाग ने डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू कर रही है. अगले वित्तीय वर्ष से इसका लाभ वाहन मालिकों को मिलने लगेगा. इस योजना को कैबिनेट से स्वीकृति का इंतजार है.
– एके प्रसाद, अपर सचिव, परिवहन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement