21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू : 20 रिपोर्ट पॉजिटिव

— 57 मरीजों की जांच में आया मामला पटना सिटी. सूबे में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच में 20 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया […]

— 57 मरीजों की जांच में आया मामला पटना सिटी. सूबे में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच में 20 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि 57 मरीजों की जांच हुई थी. इनमें 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव है. संस्थान में बीते 24 फरवरी से अब तक 892 मरीजों की जांच हो चुकी है. 255 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव है.इधर,नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में गुरुवार को बच्चों में स्वाइन फ्लू लक्षण व बचाव पर संगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि डॉ उत्पलकांत ने कहा कि बच्चों में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखे,तो घबराएं नहीं, बल्कि उपचार कराएं. वक्ताओं ने कहा कि सांस की नली में इन्फेक्शन होने से सांस लेने में दिक्कत आती है. बीमारी से बचाव के लिए बच्चों में टीका लगाने व दो साल से अधिक के बच्चों के लिए स्प्रे की सुविधा है, जिसका इस्तेमाल करने से भी बीमारी से बचा जा सकता है. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ एके जायसवाल ने की . गोष्ठी में डॉ वीर प्रकाश जायसवाल, डॉ नीतीश कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ अखिलेश कुमार ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें