मीरगंज-भोरे मुख्य मार्ग को किया जामफुलवरिया (गोपालगंज). फुलवरिया प्रखंड के मजिरवां कला स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर तैनात एक होमगार्ड के जवान की मौत बंशीबतराहा में बिजली की तार की चपेट में आ जाने के कारण हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट पड़ा, और उनलोगों ने शव को मीरगंज-भोरे मुख्य मार्ग पर रख कर घंटों सड़क जाम कर दिया. काफी देर तक जब श्रीपुर ओपी की पुलिस नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों का गुस्सा और भी भड़क गया. इस दौरान ग्रामीणों ने श्रीपुर ओपी प्रभारी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ गाडि़यों क ी लंबी लाइनें लग गयीं. दूसरी तरफ होमगार्ड के जवान के मौत की खबर जैसे ही घरवालों की लगी, पूरे घर में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि श्रीपुर ओपी क्षेत्र के बंशीबतराहा निवासी दारोगा राय के 50 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र राय होमगार्ड के जवान थे. इनकी ड्यूटी मजिरवां कला स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर लगायी गयी थी. गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे शैलेंद्र राय किसी काम से मीरगंज जा रहे थे कि अचानक बंशी बतराहा शिव मंदिर पोखरे की तरफ जानेवाली सड़क के पास उन्हें शौच लग गया. शौच के लिए जाने के क्रम में जैसे ही वे सड़क से नीचे उतरे कि लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गये, जहां घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जैसे ही मौत की खबर ग्रामीणों को लगी. ग्रामीणों ने शव को मीरगंज-भोरे मुख्य सड़क पर रख कर सड़क को जाम कर दिया. उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम करने के साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
BREAKING NEWS
करेंट लगने से होमगार्ड जवान की मौत, हंगामा
मीरगंज-भोरे मुख्य मार्ग को किया जामफुलवरिया (गोपालगंज). फुलवरिया प्रखंड के मजिरवां कला स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर तैनात एक होमगार्ड के जवान की मौत बंशीबतराहा में बिजली की तार की चपेट में आ जाने के कारण हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट पड़ा, और उनलोगों ने शव को मीरगंज-भोरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement