पटना. विधान परिषद में गुरुवार को हंगामा चल रहा था. सरकार की तरफ से तमाम मंत्री जवाब देने के लिए तैयार थे, लेकिन सदस्यों के खड़े होकर मुद्दे उठाने और फिर इस पर हंगामा होने के कारण दो बार परिषद को स्थगित करना पड़ा. हर बार किसी न किसी मुद्दे पर प्रश्नकाल नहीं चल सका. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार इस सदन के हर आदेश को देखेगी और उसे लागू करेगी. उन्होंने कहा कि यह (विधान परिषद) उच्च सदन है. यहां लोग खास वर्ग के माध्यम से चुन कर आते हैं. कोई शिक्षकों के प्रतिनिधि होते हैं, कोई पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधि होते हैं, किसी को चुनने के लिए सिर्फ स्नातक पास लोग ही वोट डाल सकते हैं. यह विशेष सदन है. उन्हांेने कहा कि निम्न सदन के प्रतिनिधि को हर वर्ग के लोग वोट देते हैं. इस विशेष सदन के प्रतिनिधि का व्यवहार ऐसा नहीं होना चाहिए. इसे देख कर लोग क्या सोचेंगे? यहां की कार्यप्रणाली को देख कर क्या सीखेंगे लोग? यह सोचने वाली बात है. मंत्री के इस बयान पर भाजपा के कई सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे परिषद पर कटाक्ष कर रहे हैं. इस तरह से कहना ठीक नहीं है.
BREAKING NEWS
यहां की कार्यप्रणाली को देख क्या सीखेंगे लोग : विजय
पटना. विधान परिषद में गुरुवार को हंगामा चल रहा था. सरकार की तरफ से तमाम मंत्री जवाब देने के लिए तैयार थे, लेकिन सदस्यों के खड़े होकर मुद्दे उठाने और फिर इस पर हंगामा होने के कारण दो बार परिषद को स्थगित करना पड़ा. हर बार किसी न किसी मुद्दे पर प्रश्नकाल नहीं चल सका. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement