शाम को उनकी सिटी एसपी के साथ दो घंटे तक वार्ता हुई. घरवालों ने नाराजगी व्यक्त की है. प्रिया के पिता ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बरामदगी नहीं हुई, तो वह विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.
Advertisement
प्रिया के परिजनों ने दिया अल्टीमेटम, जल्द करें बरामद, नहीं तो करेंगे धरना-प्रदर्शन
पटना: डीएवी की छात्रा प्रिया को लेकर अब मामला गरमा गया है. धमकी भरा मैसेज और फोन पर सिसकने की आवाज सुनने के बाद घरवालों की नींद हराम हो गयी है. वह पुलिस की धीमी कार्रवाई से गुस्से में है और बेटी की सलामती को लेकर चिंतित भी. मंगलवार को पूरे दिन घरवाले थाने से […]
पटना: डीएवी की छात्रा प्रिया को लेकर अब मामला गरमा गया है. धमकी भरा मैसेज और फोन पर सिसकने की आवाज सुनने के बाद घरवालों की नींद हराम हो गयी है. वह पुलिस की धीमी कार्रवाई से गुस्से में है और बेटी की सलामती को लेकर चिंतित भी. मंगलवार को पूरे दिन घरवाले थाने से लेकर पदाधिकारियों तक के संपर्क में रहे.
पुलिस ने आज मामला स्पष्ट करने का दिया आश्वासन
वार्ता के दौरान पुलिस के तरफ से आश्वासन दिया गया है कि पुलिस मामले के बेहद करीब है. बहुत जल्द उसे बरामद कर लिया जायेगा. बुधवार की दोपहर 12 बजे तक पूरा मामला स्पष्ट हो जाने की बात कही गयी है. सीसीटीवी फुटेज व उसके मोबाइल फोन के लोकेशन पर पुलिस की निगाह बनी हुई है. धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद एक बार फिर से एसएसपी जितेंद्र राणा के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की. बुधवार को खगौल सहित कुछ अन्य क्षेत्रों की नाकेबंदी कर गहन छानबीन की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement