पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही अलका कुमारी की हत्या के मामलों को सुलझा दिया और उसकी बड़ी बहन प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को प्रियंका को जेल भेज दिया है, जबकि खून से सने चाकू को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है. लेकिन, इस मामले में यह भी संभावना जतायी जा रही है कि जिस समय घटना हुई, उस समय कोई अन्य भी वहां हो सकता है. क्योंकि हत्या का जो कारण सामने आया है, उसे ग्रामीण पचा नहीं पा रहे है. ग्रामीणों का कहना था कि इतनी छोटी सी बात पर कोई बहन अपनी छोटी बहन की कैसे हत्या कर सकती है.
पुलिस का कहना है कि अभी तक अनुसंधान में ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी है, जिससे यह कहा जा सके कि घटना के वक्त कोई और था. मामले में चंद घंटों में ही खुलासा कर दिया की बड़ी बहन प्रियंका ने ही अपने साथ सो रही छोटी बहन की गला रेत कर हत्या कर दी. गोपालपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया अभी तक के अनुसंधान में किसी अन्य के कमरे में होने की बात सामने नहीं आयी है. हालांकि हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. पुलिस अब इस मामले में पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इधर, घर की लाड़ली की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.